यह App तुरंत दे रहा है ₹3 लाख तक का पर्सनल लोन | CASHe Personal Loan App se loan kaise le.

Instant Personal Loan, Cashe Personal loan kaise milega, CASHe Personal Loan interest Rate, CASHe App Apply Personal Loan in Hindi, CASHe Personal loan App Review, CASHe Personal Loan App se loan kaise le

अगर आपको तुरंत पर्सनल लोन चाहिए तो आप किसी भी बैंक के माध्यम से प्राप्त नहीं कर सकते है. बैंक से लोना लेने में काफी समय लग जाता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे Personal Loan App के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है जिसके माध्यम से आप Instant Personal Loan Apply कर सकते है और आपको यह एप्प पांच मिनट में लोन प्रदान कर देता है. इस ऐप का नाम है CASHe Personal Loan App.

CASHe Personal Loan App  एक Trusted App है और इंडिया में इसके 5M+ Users है जो इसके माध्यम से लोन लेकर अपने कार्य और बिज़नेस को कर रहे है. अगर आपको भी अपने किसी व्यक्तिगत कारणों से लोन लेना पद रहा है तो आप Cashe Personal Loan App के माध्यम से लोन ले सकते है. आज हम आपको कैशे पर्सनल लोन ऐप से लोन लेने के प्रोसेस के बारे में बताने वाले है, आप CASHe Personal Loan App se loan kaise le के बारे में जानकारी लेकर अपने लिए लोन का आवेदन कर सकते है.

CASHe Personal Loan क्या है – What is Cashe Personal Loan

यह पूर्ण तरह से एक भारतीय ऐप है. CASHe के स्थापना वी.रमन कुमार के द्वारा 2016 में की गयी थी. यह एक NBFCs है जो वेतनभोगियो (salaried Person) के लिए लोन प्रदान करती है यह पूरे भारत में CASHe Personal Loan App के माध्यम से Fast, Unsecured और Flexible personal लोन प्रदान करती है. कैशे पर्सनल लोन ऐप जा उद्देश्य उन लोगो तक ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करना है जो किसी भी कारन से बैंकों और वित्तीय संस्थानों से क्रेडिट को नहीं प्राप्त कर पाते. Kissht App से लोन कैसे ले

CASHe App आज के समय में इंडिया का सबसे पसंदीदा डिजिटल लेंडिंग प्लेटफार्म है जो लोगो को क्रेडिट प्रदान करता है और उनकी जरूरतों को पूरा करता है.

CASHe Instant Personal Loan app Review in Hindi

CASHe Personal Loan App के माध्यम से अभी तक ₹36 करोड़ का Credit Loan वितरित किया जा चुका है, और अभी तक 18M+ लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके है. अब हम Cashe App Reviews के बारे में नीचे Table के माध्यम से जानेंगे-

App NameCASHe Instant Personal Loan App
कुल लों राशी जो वितरित की गयी₹ 3600 करोड़
कुल वितरित किये गए लोन1 Million
कुल App Download18 Million +
कुल Verified ग्राहक3.1 मिलियन
वफादार ग्राहकों की संख्या (Loyal Customers)400 हजार
एक दिन में सबसे ज्यादा डाउनलोड30,000
Repeat Users75%
मासिक एक्टिव यूजर1.3 मिलियन

ऊपर दिए गए Fingers Cashe.co.in से लिए गए है myloanoffer.net इसकी पुष्टि नहीं करता है आप इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी Cashe अप्प की official website  पर जाकर पा सकते है. Rufio Loan App Se Loan Kaise Le

कैशे ऐप से कितना पर्सनल लोन मिलता है- CASHe App Personal Loan Amount

जैसा कि हम ऊपर बता चुके है कि कैशे पर्सनल लोन ऐप Indian App है और आप इसके माध्यम से Personal Loan, Credit Line और online Shopping करने पर Pay Later Option का चयन कर सकते है.

Cashe App Personal Loan Amount के बारे में बात की जाये तो यह आपको ₹1,000 से लेकर ₹4,00,000 तक का Instant Personal Loan Provide करता है. आप Cashe Personal loan के लिए कुछ मिनट में Approval प्राप्त कर सकते है और अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है. IDFC First Wealth Credit Card Kaise Banwaye

आपको प्रदान की गयी राशी को सीधे आपके बैंक खाते में तुरंत स्थानातरित कर दी जाती है जिसे आप जरूरत पड़ने पर निकाल कर इस्तेमाल कर सकते है.

CASHe Personal loan app के फायदे – Benefits of Cashe Personal loan app

  • ₹1,000 से लेकर ₹3,00,000 तक का व्यक्तिगत ऋण
  • App के माध्यम से तुरंत लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा
  • पूरी तरह से पेपर लेस लोन प्रक्रिया
  • ऋण चुकौती अवधि तीन महीने के बाद से शुरू
  • किसी भी प्रकार की गारंटी और Collaterals के आवश्यकता नहीं
  • Foreclosure Charge नहीं लगता
  • तुरंत क्रेडिट लाइन प्राप्त करे
  • बैंक खाते में तुरंत ऋण राशी का ट्रान्सफर
  • Loan Repayment के कई तरीके
  • कम ब्याज दर पर लोन की उपलब्धता
  • लोन चुकाने के लिए पर्याप्त समय

Cashe Loan App की विशेषताएं CASHe Personal Loan App se loan kaise le

पर्सनल लोन अप्प कैशे की कई विशेषताए है जैसे आप Cashe Credit Line के माध्यम से कई लोन को एक साथ ले सकते है जैसे जैसे आपकी क्रेडिट लाइन बढती जाती है वैसे लोन लेने के सीमा और आपको ब्याज आदि में सुविधा प्राप्त होने लगती है.आप एक साल के लिए शोर्ट टर्म लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. CashBean App से पर्सनल लोन कैसे ले

इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट, बिग बाजार, उबेर, अपोलो फार्मेसी आदि से Shopping करने पर Pay Later के विकल्प का चयन करके EMI के रूप में भुगतान को सुनिश्चित कर सकते है.

CASHe Personal Loan Eligibility – कैशे पर्सनल लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक हो.
  • Applicant की उम्र 21 साल से ऊपर हो.
  • आवेदक के परिवार की मासिक आय वेतन के रूप में ₹12,000 से ऊपर होनी चाहिए.
  • आवेदक का वेतन बैंक खाते में देय होना चाहिए.

कैशे ऐप पर्सनल लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स- CASHe App Loan Required Documents

  • पैन कार्ड
  • पहचान का प्रमाण- आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से कोई एक
  • पते का प्रमाण- आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल आदि में से कोई एक
  • बैंक खाते का स्टेटमेंट – 3 महीने पुरना जिसमे वेतन क्रेडिट होता हो.
  • आधार कार्ड – KYC के लिए
  • सेल्फी

CASHe Personal loan कितने समय के लिए मिलता है? CASHe Personal Loan Tenure

Personal Loan लेने के बाद आपको कैशे अप्प 3 महीने से 12 महीने का समय प्रदान करता है, इस Tenure के अन्दर आपको अपने Loan को Repayment करना होता है.

बैंक में खाता कैसे खोलते है | बैंक में खाता खोलने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स और फॉर्म भरने की

SmartCoin App से Personal Loan कैसे ले

ATM Se Paise Kaise Nikale | एटीएम से पैसे निकालने का नया तरीका

CASHe Personal Loan Amount

CASHe App के द्वारा आपको Minimum ₹1,000 और Maximum ₹3,00,000 का Personal Loan मिल जाता है यह लोन अमाउंट आपके वेतन, क्रेडिट स्कोर, और लोन अवधि को ध्यान में रख कर निर्धारित किया जाता है.

CASHe Personal Loan ब्याज दर – Interest Rate of Cashe personal loan

CASHe Personal Loan Interest Rate @30.42% वार्षिक की दर से ली जाती है और यह सभी के लिए फिक्स्ड नहीं होती है लोन की प्रक्रति के अनुसार इसमें बदलाव संभव है.

उज्जीवन बैंक दे रहा है सबको तुरंत लोन Ujjivan Bank Personal Loan

Bajaj Card कैसे बनता है |

CASHe Loan Processing Fees and charges

ChargesAmount
ब्याज दर30.42% वार्षिक
Processing Fees for CASHe180, CASHe270 और 1 साल के लिए2% अथवा ₹1200 जो भी अधिक हो
प्रोसेसिंग फीस CASHe90 के लिए1.5% या ₹500 जो भी अधिक हो

CADHe App से पर्सनल लोन कैसे ले – How To apply CASHe Personal loan

CASHe Personal Loan App se loan kaise le.

  • सबसे पहले Google Play Store से CASHe Instant Personal Loan App को Install करे.
  • ऐप इनस्टॉल होने के पश्चात् अपने आप Email ID या Social Media Account के माध्यम से Sign Up करे.
  • Personal Loan Eligibility के लिए अपनी Basic Detail को भरे.
  • अब अपने KYC Documents को अपलोड करे और Quick Loan पर Click करे.
  • कुछ ही समय में आपकी एप्लीकेशन अप्रूव हो जायेगी और आपके लोन की धनराशी आपके खाते में भेज दी जाती है.
  • इस प्रकार आप पर्सनल लोन ले सकते है

CASHe Personal Loan Customer Care Number

अगर आपको लोन से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप ईमेल support@cashe.co.in पर Mail करके जानकारी ले सकते है.

Pay Rupik App Se Personal Loan Kaise Le

तो दोस्तों आपको CASHe Personal Loan App se loan kaise le से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करके कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरूर बताये और आपको Cashe App से लोन लेने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे कमेन्ट सेक्शन में जाकर पूछ सकते है आपको हमारी तरफ से पूरी सहायता की जायेगी.

Leave a Comment

x