CashBean App Personal loan – App Review, Loan Amount, Interest Rate, Tenure, Documents, Eligibility How To Apply & More in Hindi
CashBean App Personal loan आज के समय में लोन लेना बहुत आसान है, अगर आपकी एक निश्चित आय है. तो आपको कोई भी बैंक या NBFC अथवा App Loan से सकता है. CashBean App से पर्सनल लोन कैसे ले. इस पोस्ट के माध्यम से आज हम एक ऐसे ही Loan App के बारे में जानेंगे जो आपको Instant Personal Loan Provide कराता है.
कैशबीन एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति एक निश्चित अवधि के लिए व्यक्तिगत ऋण ले सकता है तथा अपने किसी भी प्रयोजन में उस धन का इस्तेमाल कर सकता है. आज हम इस पोस्ट में जानने कि CashBean Loan App क्या है? Cashbean App से लोन पर कितना ब्याज लगता है? Cashbean app kitne samay ke liye loan deta hai.CashBean App से लोन कैसे अप्लाई करे और CashBean App se personal loan kaise le?
Cash Bean App क्या है What is Cash Bean App in Hindi
Cashbean App एक Instant Personal loan प्रदान करने वाला App है जो किसी भी व्यक्ति को जो पात्र है उसके लिए अपने किसी भी पर्सनल इस्तेमाल के लिए ऋण प्रदान करता है. CashBean Personal Loan का इस्तेमाल आप अपने मकान के मरम्मत करवाने, विद्यालय की फीस भरने, किसी भी सादी समारोह के लिए, आकस्मिक चिकित्सा हेतु या किसी भी यात्रा खर्च के लिए कर सकते है.
Indusind Bank Personal Loan | Indusind bank से पर्सनल लोन कैसे ले.
RBI और NBFC के द्वारा रजिस्टर्ड यह एक वित्तीय लेनदेन के लिए प्रयोग की जाने वाली एप्लीकेशन है जो PC Financial Service Privet Limited के द्वारा संचालित की जाती है.
Kotak Mahindra Bank Personal Loan kaise Le
CashBean App Review
CashBean Personal Loan App Review के माध्यम से लोन लेकर लाखो लोगो के सपने साकार हुए है, यह एक मोबाइल से संचालित होने वाली अप्प है जो इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए डिज़ाइंड की गयी है.
[LIC HFL] एलआईसी से होम लोन कैसे ले
कैशबीन एप्प का इस्तेमाल करके आवेदन के कुछ मिनट में ही लोन अमाउंट आपके खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है. CashBean App Loan Process पूरी तरह से Paper Less है और आपसे बहुत कम डाक्यूमेंट्स लेकर लोन अप्रूव कर दिया जाता है.
Axis Bank Home Loan | Axis Bank Se Home Loan Kaise Le
App NAme | CashBean – Personal Loan by PC Finance |
App Type | Personal Loan App |
App Size | 9.4 MB |
Downloads | 10M+ |
Ratings | 3+ |
CashBean App से कितना लोन मिलता है – Loan Amount By CashBean Personal Loan App
Instant जरूरत के लिए CashBean Instant Personal loan आपकी सहायता कर सकता है अगर आपको ₹ 1500 से ₹ 60,000 तक की आकस्मिक आवश्यकता पदजाती है तो ऐसी परिस्थिति में CashBean App आपकी पूरी तरह से हेल्प करेगा.
CashBean app आपको ₹ 60,000 तक का लोन तुरंत आपके खाते में भेज देता है जिसका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के लिए कर सकते है.
कैशबीन एप्प पर ब्याजदर – Interest Rate on Cashbean App Loan
कोई भी ऋण दाई संस्था हो वह अपने द्वारा प्रदत्त ऋण पर व्याज लेती है और ऋण लेने वाला व्यक्ति उधार लिए गए धन को ब्याज सहित वापस करता है. CashBean App Loan Interest Rate 0.07% Per Day or 25.55% Per Annual है जिसे आपको Loan Amount के साथ EMI के रूप में वापस करना होता है.
CashBean App Loan पर अतिरिक्त शुल्क – Processing Fee And Other Charges
पर्सनल लोन एक रिस्की लोन होता है जिस पर अन्य लोन के मुकाबले ब्याज दर अधिक होती है. इसके अतिरिक्त इस लोन पर प्रोसेसिंग फीस जैसे अन्य शुल्क भी वसूल किये जाते है.
आइये Table के माध्यम से Cashbean App Loan Charges बारे में जानते है –
Charges Type | Rate |
Interest Rate | 25.55% Annual |
Processing Fee | ₹ 90 से लेकर ₹ 2000 तक, आपके लोन अमाउंट पर निर्भर |
GST | 18% |
Total Charges Including Interest Rate, Processing Fee & GST | APR 74% Per Annual |
CashBean App से लोन कितने समय के लिए मिलता है – Tenure of CashBean Loan App
आप CashBean Personal लोन को एक निश्चित अवधि के अन्दर क़िस्त के रूप में चुका सकते है, कैशबीन अप्प आपको 3 महीने से लेकर 6 महीने तक के लिए लोन प्रदान करता है.
आईडीबीआई बैंक किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये
CashBean App Personal Loan के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- आवेदक की उम्र 18 से 56 वर्ष के मध्य हो.
- आवेदक की कोई निश्चित इनकम हो.
CashBean Personal Loan के लिए डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ
- बैक खाता
- सेल्फी
CashBean App से लोन के लिए आवेदन कैसे करे – How To Apply Personal Loan By Cashbean App in Hindi
CashBean App से पर्सनल लोन कैसे ले यह जानने के लिए अब हम आपको कैशबीन एप्प से Loan Application के बारे में बतायेगे. जिसके माध्यम से आप आसानी से और बिना किसी गलती के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है-
Apply Cashbean App Loan Step By Step
- सबसे पहले Google Play Store से CashBean – Personal Loan by PC Finance App Download करे. बिज़नेस लोन कैसे मिलेगा |
- अपने मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से Account को बनाये.
- अब आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर Application Dashboard दिखाई देगा.
- यहाँ से आप अपने लिए लोन के प्रकार के चयन करना है.
- अब आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपनी पर्सनल जानकारी, कांटेक्ट डिटेल आदि को भरना है.
- भरे गए Application Form को Submit कर देना है.
- अब आपको आपके नंबर पर Verification के लिए एक Call आयेगी Verification पूरा होने पर आपको अगला चरण आपके मोबाइल में दिखेगा या SMS के द्वारा बताया जायेगा.
- अब आपको एक Loan Agreement Sign करना होगा.
- लोन एग्रीमेंट के माध्यम से सहमती होने के बाद आपके लोन को मंजूर कर लिया जायेगा.
- आपके द्वारा प्रदान किये गए खाते पर आपकी ऋण राशी को स्थानांतरित कर दिया जायेगा.
CashBean Loan की विशेषता
- Cashbean Loan पूर्णतयः Paperless प्रक्रिया है.
ICICI Bank से बिज़नेस लोन कैसे ले | Apply For Business Loan From ICICI Bank
- किसी भी क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं.
- किसी भी CBIL Score की आवश्यकता नहीं.
- देश भर में कही भी लोन ले सकते है.
- 24*7 सुविधा उपलब्ध.
- लोन की राशी सीधे आपके खाते में ट्रान्सफर
CashBean personal Loan App Customer Care Number
अगर आपको कैशबीन एप्प से लोन लेने से पहले या बाद में कोई समस्या आ रही है तो आप Cashbeen App Contact Number 1800 572 8088 पर Call कर सकते है.
इसके अलावा आप Emai Id- cashbean.help@pcfinancial.in पर मेल भेजकर सहायता ले सकते है.