Bharat Pe Loan Kaise Le 2023 | तुरंत लें ₹7 लाख तक का लोन भारत पे ऐप के द्वारा

Bharat pe Loan Loan Kaise le ( Bharatpe Loan Kiase milta hai, Bharatpe loan in hindi, bharat pe instant business loan, भारतपे लोन कैसे ले, भारतपे लोन के लिए क्या जरूरी है, Bharatpe loan documents, bharatpe loan customer care number, bharatpe loan app, bharatpe loan apply online.)

Bharat pe loan Kaise Le : भारतपे लोन कैसे ले:- भारतपे लोन एप्लीकेशन आज के समय में एक सुरक्षित और भरोसेमंद एप्प है, जिसके आज भारत में करोडो यूजर है. Digital India के तहत अब लोग ऑनलाइन पेमेंट करना ज्यादा आसान और सुरक्षित मानते है. और अब कई सरे ऐसे Payment App है जिसके माध्यम से लोग इंस्टेंट पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते है. इनमे से Phonepe, Googlepe, Paytm आदि कुछ ऐसी Application है जिसपर लोग ज्यादा भरोसा करते है. ऐसा ही एक App है Bahratpe. Bharatpe Payment Application पूर्ण रूप से एक भारतीय App है जो UPI QR Code के माध्यम से online Money Transaction के लिए इस्तेमाल की जाती है. लेकिन अगर आप एक व्यापारी है और आपको अपने बिज़नेस की जरूरत को पूरा करने के लिए लोन की जरूरत है तो आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल भारतपे लोन एप्प की मदद से ₹7 लाख तक का लोन ले सकते है और अपनी बिज़नेस जरूरतों को पूरा कर सकते है.

पूरी तरह से एक भारतीय एप्प होने की वजह से Bharatpe app पर लोग ज्यादा trust करते है, क्योकि आये दिन पेमेंट करते समय लोगो को कई प्रकार के fraud का सामना करना पड़ता है इसलिए अपने पैसो के लेनदेन के लिए किसी भी विदेशी ऐप पर आँख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता है. भारतपे एक NBFC Registered App है जो RBI की Guideline के अनुसार कार्य को करती है.

आज हम Bharatpe App के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले है और यह भी जानेंगे कि भारतपे लोन कैसे मिलेगा या भारत पे लोन कैसे ले?

Myloanoffer.netEkart Logistics फ्रैंचाइज़ी कैसे मिलेगी

Myloanoffer.netUjjivan Bank Personal Loan

BharatPe Loan Review

App Name (एप्प का नाम)BharatPe For Merchant
Loan TypeBusiness Loan
Loan Amount (ऋण राशी)Minimum ₹10,000 to max. ₹7,00,000
Tenure (ऋण समय अवधि)3 महीने से 15 महीने
Interest Rate (ब्याजदर)21% से 30% तक
Processing Feesलोन अमाउंट का 0% To 2%
Loan RepaymentEasy Daily Instalment [EDI] And EMI
Customer Care Number8882555444

BharatPe App क्या है (BharatPe App Detail in Hindi)

BharatPe App एक ऐसा एप्प है जिसके माध्यम से कोई भी दुकानदार अपने दुकान पर BharatPe QR Code के माध्यम से किसी भी एप्लीकेशन के द्वारा पेमेंट को प्राप्त कर सकता है. यह अपनी सेवा के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेता है. UPI QR Code Digital Payment की मदद से आप अपने बिज़नेस को डिजिटल माध्यम से जोड़ सकते है और अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा प्रदान कर सकते है.

BharatPe App 20 मार्च 2018 को लांच किया गया था और इसके फाउंडर है अशनीर ग्रोवर और शाश्वत नक्रानी जी. आज इंडिया के करोडो दुकानदार और लोग इसके माध्यम से लेनदेन करते है.

Myloanoffer.netआईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे मिलेगा

Myloanoffer.netPaytm Business Loan कैसे ले

Myloanoffer.netUnion Bank से पर्सनल लोन कैसे ले?

BharatPe Loan क्या है [About BharatPe Loan)

भारतपे एप्प व्यापारियों के लिए पेमेंट प्राप्त करने के अतिरिक्त उनकी जरूरत को पूरा करने के लिए बिज़नेस लोन भी प्रदान करता है ताकि कोई भी बिज़नेस करने वाला व्यक्ति अपने व्यापार को बढाने या उसकी पूँजी की जरूरत को पूरा कर सके.

BharatPe App बिना किसी इनकम प्रूफ के ₹7 लाख तक का instant Business Loan प्रदान करता है, और यह लोन काफी कम ब्याज दर पर दिया जाता है. अगर आपको अपनी व्यावसायिक जरूरत के लिए तुरंत बिज़नेस लोन चाहिए तो आप BharatPe App Business Loan Apply कर सकते है. BharatPe Business Loan एक Short Term लोन है जो 15 महीने के लिए प्रदान किया जाता है और आपको 22% तक का ब्याज देना पड़ता है. कोई भी Payment App इतने बड़े अमाउंट का लोन नहीं प्रदान करता है. इसलिए आप Bharat Pe Application Business Loan के लिए BharatPe App का इस्तेमाल कर सकते है. BharatPe UPI Payment App RBI Approved Application है. अगर कोई व्यवसायी भारतपे यूपीआइ पेमेंट एप्प के माध्यम से लेनदेन करते है तो भारत पे अपने ग्राहकों को समय समय पर Loan Offer भी प्रदान करता है. आप my Loan Offer Section में जाकर अपने लोन ऑफर को चेक करके बिना कीसी गारंटी और गिरवी के लोन को ले सकते है.

आप केवल KYC करके बिना किसी भौतिक सत्यापन के Bharatpe Instant Personal Loan ले सकते है इसलिए आप को अपनी बिज़नेस जरूरत को पूरा करने में आने वाली आर्थिक परेशनियो से घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

भारतपे एप्प इस्तेमाल करने के फायदे (Benefits fo Bharatpe app)

  • Bharatpe merchant app आपको Digital तरीके से Payment accept करने का Option देता है.
  • BharatPe UPI QR Code Scan और Payment Service काफी फ़ास्ट है.
  • आप इस ऐप से ₹7 लाख तक का बिज़नेस लोन ले सकते है.
  • भुगतान के लिए आपको  EDI (Easy Daily Installment)  और EMI के विकल्प का चयन कर सकते है.
  • आपको बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है.
  • लोन लेने के लिए आपको कोई गारंटी नहीं देनी होती है.
  • भारतपे बिज़नेस लोन बिना किसी इनकम प्रूफ के प्रदान किया जाता है.
  • 100% Digital Process
  • कोई भी Hidden Charge  नहीं लिया जाता है.
  • कोई मेम्बर शिप शुल्क नहीं.
  • लोन का भुगतान समय पर करने पर Credit Limit और CBIL Score में इजाफा होता है.
  • यह App NBFC registered और RBI approved है.
  • यह पूरी तरह से एक भारतीय ऐप है इसलिए इसपर भरोसा किया जा सकता है.
  • BharatPe App इस्तेमाल करने पर आपको समय समय पर ऑफर्स और कैश बैक मिलते रहते है.

BharatPe Loan Eligibility (पात्रता व शर्तें)

  • आवेदक भारत का नागरिक हो.
  • आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर हो.
  • आवेदक की लोन हिस्ट्री अच्छी हो.
  • आवेदक का CBIL Score 700 या इससे ऊपर हो.
  • आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना चाहिए.
  • आवेदक कम से कम 30 दिनों से भारतपे एप्प का इस्तेमाल कर रहा हो.
  • आपका Business account Bhratpe App से Link होना चाहिए.

अगर आप भारतपे ऐप के माध्यम से लेनदेन करते है तो आपको लोन सेक्शन में Pre-Approved Loan Offer देखने को मिल जायेगा. आप अपने लोन ऑफर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

BharatPe Loan के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents Bharatpe loan)

Bharat Pe Loan Kaise Le : BharatPe Business Loan पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से परदान किया जाता है इसलिए आपको कोई फिजिकल दस्तावेज नहीं जमा करने पड़ते है. भारतपे लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अप्लाई के समय उपलोड करने होंगे और उनकी जानकारी फॉर्म में भरनी होगी. तो Bharat Pe Loan Documents List हम आपको नीचे प्रदान कर रहे है-

  • पहचान का प्रमाण :- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड
  • पते का प्रमाण :- आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि
  • तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • सेल्फी
  • बैंक खाता
  • Business registration Certificate या GST

Bharatpe Loan ब्याजदर और अन्य चार्ज (Interest Rate and Fees or Charges Bharatpe Loan)

ब्याजदर (Interest Rate)21% से 30% वार्षिक
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee)2% तक
Late Payment (लेट पेमेंट शुल्क)लिया जाता है
GST18%

Bharat Pe App Loan Amount

आपकी जरूरत के लिए भारत पे एप्लीकेशन 10 हजार रुपये से लेकर 7 लाख रुपये तक का बिज़नेस लोन देता है आपके बिज़नेस की छोटी से छोटी और बड़ी से लेकर बड़ी जरूरत को भारत पे ध्यान रखता है. आगे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको बड़े अमाउंट का लोन दिया जाता है. लेकिन अगर आपने पहले से कही लोन ले रखा है और उसकी ईएमई सही समय पर भुगतान नहीं करते है तो आपकी लोन एप्लीकेशन को रद्द किया जा सकता है. इसलिए Bharat Pe Loan Kaise Le ne से पहले आप सभी मानदंडो को पूरा करे.

Myloanoffer.netPhonepe से लोन कैसे ले

Myloanoffer.netGoogle Pay se Loan kaise milega

Myloanoffer.netSmartCoin App से Personal Loan कैसे ले

Bharat Pe Loan Kaise Le (How To Apply BharatPe Loan

भारत पे से लोन कैसे ले इसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी प्रदान कर रहे है जिसको Step by Step Follow करके भारत पे लोन आसानी से लिया जा सकता है-

  1. सबसे पहले Google Play Store से BharatPe Merchant App को अपने  अपने मोबाइल में इन्सटाल करे.
  2. आपको  भारत पे लोन के लिए लगातार 30 दिनों तक इस एप्लीकेशन के माध्यम से ट्रांजेक्शन करने होगे.
  3. कुछ दिनों के बाद आपको loan offer दिखेगा उस पर टैप करे.
  4. लोन विकल्प का चुनाव करे.
  5. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे जरूरी जानकारी को भरे.
  6. मांगे गए दस्तावेजो को अपलोड करे.
  7. Loan Amount और भुगतान का विकल्प और समय चुने.
  8. आधार OTP के जरिये KYC पूरी करे.
  9. सारी जानकारी भरने के बाद टर्म और कंडीशन को मंजूर करे और Submit Button पर क्लिक करे.
  10. आपकी Application सत्यापन के लिए भारतपे के पास चली जाएगी जहाँ से लोन approve होने के बाद आपके खाते में लोन राशी को भेज दिया जायेगा.

Bharatpe Credit Line लोन कैसे ले  (Apply BharatPe Credit Line Personal Loan)

भारतपे की तरफ से पर्सनल लोन के लिए Credit Line Loan App को लांच किया जा चुका है इस application का नाम है Postpe. पोस्टपे एप्प के जरिये आप ₹1 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया है तो यह लोन आपको दिया जायेगा और 30 दिन बिना ब्याज के इस लोन को आप ले सकते है. आप अपने लोन को चुकाने के लिए EMI का विकल्प ले सकते है.

BharatPe App Customer Care Number

आपको BharatPe से लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप निम्नलिखित प्रकार से BharatPe की सहायता टीम से संपर्क कर सकते हैं.

  • Web – https://bharatpe.com/contactus
  • Customer Care Number – 8882555444

तो दोस्तों Bharat Pe Loan Kaise Le, भारतपे से लोन कैसे मिलता है, BharatPe App से लोन लेने का क्या तरीका है इसके सम्बन्ध में जानकारी को पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरूर बताये. आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी भारतपे बिज़नेस लोन लेने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेन्ट करके जरूर बताये. पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे.

भारत पे कस्टमर केयर नंबर क्या है?

भारत पे का कस्टमर केयर नंबर है 8882555444

Bharatpe Loan Interest Rate क्या है?

भारत पे लोन पर आपको 21% से 30% वार्षिक की दर से ब्याज देना होता है.

भारत पे कितने अमाउंट का लोन देता है?

Bharat Pe App 10 हजार से लेकर 7 लाख तक का लोन प्रदान करता है.

Leave a Comment

x
%d bloggers like this: