बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन | BOI Personal Loan in Hindi, Bank of India Personal loan Interest rate , Bai Personal loan Documents, Eligibility, बैंक ऑफ़ इण्डिया से पर्सनल लोन कैसे लें
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन आज के समय में बहुत ही Popular Boi Loan है. अगर भी Bank of india Personal loan लेना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में आपको BOI Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी और आप जानेंगे की बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन क्या है? बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन में कितने अमाउंट का लोन मिल सकता है? बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए कितना ब्याज लगता है? इसके अतिरिक्त हम BOI Personal loan required documents and Eligibility के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी हाशिल करेंगे.
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन क्या है- Bank of India Personal Loan In Hindi
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन आज के समय में बहुत ही पोपुलर लोन है और किसी भी तरह के पर्सनल लोन को लेने का उद्देश्य आपको इंस्टेंट लोन की जरूरत को पूरा करना है. पर्सनल लोन एक Unsecured Loan होता है जो किसी भी बैंक या वित्त्तीय संस्था के द्वारा बिना किसी प्रकार के Mortgage को लिए बिना प्रदान किया जाता है. और बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन को खर्च करने की आपको पूरी आजादी होती है. आप इस लोन राशी का उपयोग अपने किसी भी व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते है.जैसे शादी के खर्च के लिए, यात्रा व्यय, स्कूल की फीस भरने के लिए, अपने किसी पुराने ऋण को चुकाने के लिए या अपने घर की मरम्मत के लिए आदि.
बीओआई पर्सनल लोन लेने के लिए कोई संपर्श्विक या सुरक्षा देनी की जरूरत नही है और आप आधार कार्ड के माध्यम से Instant Personal Loan को प्राप्त कर सकते है. किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत ऋण को लेने से पहले आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में बैंक के द्वारा जानकारी हाशिल की जाती है अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो आपको लोन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी और आपको अच्छे अमाउंट का लोन प्राप्त हो जायेगा. Kotak Mahindra Credit Card Status Check
बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा प्रदान किये जाने वाले लोन की जानकारी
बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का एक बहुत ही बड़ा और विश्वसनीय बैंक है. जो सभी प्रकार की वित्तीय सेवाओं को प्रदान करता है जैसे बचत खाता (Saving Account) खोलना, चालू खाता (Current Account) खोलना, विभिन्न प्रकार की Insurance Policy प्रदान करना. इन सभी सेवाओ के अतिरिक्त लोन प्रदान करने के क्षेत्र में भी यह अपना महत्त्व पूर्ण योगदान देता और ग्राहक की वित्तीय जरूरत के हिसाब से यह अनेक Loan Schemes को चलाती है जैसे – व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan), कार लोन (Car Loan), शिक्षा ऋण (Education Loan), गृह ऋण (Home Loan), वाहन ऋण ( Vehicle Loan), व्यावसायिक ऋण ( Business Loan) और कृषि ऋण (Agriculture Loan).
Pay Rupik App Se Personal Loan Kaise Le [2022] |
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के प्रकार – Bank of India Personal loan Types
Bank of India personal loan schemes के तहत कई प्रकार के व्यक्तिगत ऋण प्रदान किये जाते है जो ग्राहक की वित्तीय जरूरत को पूरा करते है यह लोन स्कीम निम्न है- mPokket App से मिलेगा ₹30,000 तक का पर्सनल लोन |
- बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार पर्सनल लोन
- बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार मित्र पर्सनल लोन
- बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार पेंशनर लोन योजना
- बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार डॉक्टर प्लस
- बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार हॉलिडे लोन
- बैंक ऑफ़ इंडिया कोविद -19 पर्सनल लोन
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार पर्सनल लोन (BOI Star Personal Loan)
Bank of India Star Personal Loan Scheme के तहत आप ₹10 लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकते है, इस व्यक्तिगत लोन योजना के द्वारा आपको 60 माह के लिए लोन प्रदान किया जाता है.
स्टार पर्सनल लोन के प्रकार | ब्याज दर (Interest rate) |
सुरक्षित ऋण (Secured Loan) | 12.50% वार्षिक |
असुरक्षित ऋण (Un Secured Loan) | 13.50% वार्षिक |
वरिष्ठ नागरिको के लिए (₹50,000 तक) | 11.50% वार्षिक |
टॉप-अप के माध्यम से वित्तपोषण करते समय | 12.50% वार्षिक |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार मित्र लोन (BOI Star Mitra Personal Loan)
बीओआई स्टार मित्र पर्सनल लोन योजना के तहत शारीरिक रूप से विकलांग लोगो की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए ₹1 लाख का लोन दिया जाता है और जिसको चुकाने के लिए 12 से 24 महीने का समय प्रदान किया जाता है. MI Credit Loan कैसे मिलेगा | जाने Full Application Process
न्यूनतम ब्याज दर | 10.50% वार्षिक से शुरू |
वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए | शुद्ध आय का 10 गुना ऋण |
स्व-वित्तपोषित व्यक्तियों के लिए | वार्षिक आय का 50% ऋण |
बैंक ऑफ़ इण्डिया स्टार पेंशन लोन स्कीम (BOI Star Pension Loan Sceme)
BOI स्टार पेंशन लोन स्कीम के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो पेंशन का लाभ ले रहा है और अपने किसी वित्तीय जरूरत जैसे चिकित्सा, स्कूल फीस, घर की मरम्मत के लिए लोन ले सकता है. बीओआई स्टार पेंशन लोन के तहत लिए गए ऋण को 60 माह के दौरान चुकाया जा सकता है.
ब्याज दर | 9.50% प्रति वर्ष से शुरू |
ऋण राशी ( 75 साल तक की आयु के पेंशन धरकों के लिए) | शुद्ध पेंशन राशी का 15 गुना अधिकतम ₹5 लाख |
75 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए लोन अमाउंट | ₹1 लाख रुपये |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार डॉक्टर प्लस पर्सनल लोन स्कीम (BOI Star Doctor Plus Personal Loan Scheme)
डॉक्टर्स की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए यह पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है इस लोन राशी का उपयोग चिकित्सक अपने क्लिनिक, अस्पताल, नर्सिंग होम, पैथोलोजी लैब आदि के लिए उपकरण, वाहन, एम्बुलेंस आदि के प्रबंध और उनकी खरीद के लिए कर सकते है. यह App तुरंत दे रहा है ₹3 लाख तक का लोन
सुरक्षित ऋण (Secured Loan) ब्याज दर | 10% वार्षिक |
असुरक्षित ऋण (Un Secured Loan) ब्याज दर | 11% वार्षिक |
वेतन भोगी डॉक्टर्स के लिए ऋण प्रबंध | सकल मासिक आय का 24 गुना |
चिकित्सको के अभ्यास के लिए | सकल वार्षिक आय का 2 गुना |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार हॉलिडे लोन योजना (BOI Star Holiday Loan Scheme)
अगर आप अपने परिवार या मित्रो के साथ कही छुट्टियों में यात्रा का प्लान बना रहे है और आपके पास इसके लिए किसी भी प्रकार की वित्तीय परेशानी है तो आप बैंक ऑफ़ ऑफ़ इंडिया स्टार हॉलिडे लोन योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन कर सकते है. इस लोन स्कीम के तहत आपको ₹10,000 का Instant Personal Loan प्रदान किया जाता है जिसकी चुकौती अवधि 12 से 36 महीने है.
सुरक्षित ऋण (Secured Loan) ब्याज दर | 12.50% वार्षिक |
असुरक्षित ऋण (Un Secured Loan) ब्याज दर | 13.50 वार्षिक |
संपार्श्विक के साथ लोन अमाउंट | ₹5 लाख से ₹10 लाख तक |
पेंशनभोगियो के लिए ऋण राशी | ₹1 लाख तक |
बैंक ऑफ़ इंडिया कोविड – 19 पर्सनल लोन (BOI Covid-19 personal Loan)
कोविड काल के दौरान लोगो को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा और पड़ रहा है इसलिए बैंक ऑफ़ इण्डिया अपने ग्राहकों की जरूरत के लिए स्पेशल कोविड-19 पर्सनल लोन स्कीम के तहत ₹5 लाख तक का लोन प्रदान कर रही है और यह लोन प्रदान करने के लिए किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है और इस पर बहुत कम ब्याज लिया जाता है और यह ब्याज दर 6.85% से शुरू होती है. आप इस लोन को 60 महीने में वापस कर सकते है. CashBean App से पर्सनल लोन कैसे ले | Instant Personal Loan by CashBean Loan App
Bank of india Personal Loan की विशेषताए और इसके लाभ
- बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन ₹10,000 से लेकर ₹20 लाख प्रदान किया जाता है.
- कोई भी व्यक्ति जो वेतन प्राप्त कर रहा हो या Self Employed हो लोन के आवेदन कर सकता है.
- BOI Personal Loan लेने के लिए बहुत कम डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है.
- बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन राशी को आप्प अपने किसी भी व्यक्तिगत जरूरत के लिए खर्च कर सकते है.
- अगर आप पेंशनधारक है तो भी आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
- Online और Offline दोनों प्रकार से लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.
- बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको 12 से 60 माह का समय प्रदान किया जाता है.
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए पात्रता (BOI Personal Loan Eligibility)
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- आवेदक की उम्र 21 साल से ऊपर हो.
- आवेदक एक स्थायी वेतन भोगी कर्मचारी, पेशेवर या नियमित पेंशनभोगी होना चाहिए.
- स्टाफ के सदस्य. सेवानिवृत्त कर्मचारी (बर्खास्त या अनिवार्य सेवानिवृत्त के अतिरिक्त) जो पेंशन प्राप्त कर रहे हो इसके लिए पात्र माने जायेगे.
- एक अच्छे क्रेडिट स्कोर पर आपको लोन मिलने में सुविधा होगी.
आवश्यक दस्तावेज (BOI Personal Loan Documents)
- फोटो सहित स्वहस्ताक्षरित आवेदन पत्र
- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि
- प्रोसेसिंग फीस चेक
- बैंक खाते के स्टेटमेंट (पिछले 3 महीने का)
- नवीनतम वेतन पर्ची
- फॉर्म 16
- वेतन प्रमाण पत्र
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे (How To Apply BOI Personal Loan)
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन – BOI Personal Loan Apply करने के लिए आप Online और Offline दोनों मध्यमो का इस्तेमाल कर सकते है अगर आप बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन लेना चाहते है तो हम आपको दोनों तरीको के बारे में विस्तार से नीचे बता रहे है-
Bank Of India Personal Loan Online Apply
- सबसे पहले bankofindia.co.in पर जाये
- बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज Online Services से Apply Online Loan पर जाना होगा.
- यहाँ आप जिस भी लोना के आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक Form Open होगा जहाँ आपको अपनी बेसिक जानकारी अपर पते का विवरण प्रदान करना होगा.
- आपको अपनी Contact information फ़ोन नंबर और ईमेल आदि को प्रदान करना होगा.
- अंत में आपको Declaration को tick करके फॉर्म को सबमिट कर देना है.
- फॉर्म सबमिट होने के पश्चात आपको एक एक सन्देश प्राप्त होगा.
- बाद में आपको आगे की प्रक्रिया के लिए बैंक के द्वारा कॉल किया जायेगा.
Bank of India Personal Loan Apply offline
- सबसे पहले आप बैंक ऑफ़ इंडिया की नजदीकी शाखा पर जाये.
- यहाँ आपको लोन के लिए बैंक अधिकारी से संपर्क करना होगा.
- कर्मचारी आपको पर्सनल लोन से सम्बंधित जानकारी और आवेदन फॉर्म प्रदान करेगा.
- दिए गए फॉर्म में आपको सारी जानकारी सही-सही भरनी है.
- फॉर्म के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अटैच करके फॉर्म को जमा करदे.
- बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजो की जाँच की जाएगी.
- आपकी आय और क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको लोन अमाउंट की जानकारी प्रदान की जायेगे और बताया जायेगा कि आपको कितन लोन मिल सकता है.
- लोन स्वीकृत होने के बाद लोन की राशी आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
Bank of india Personal Loan EMI Calculator
आप अपने द्वारा लिए जाने वाले लोन की EMI के भुगतान के बारे में BOI EMI Calculator के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते. Bank of India Personal Loan EMI Calculator आपको Bank Of India Official Website पर मिल जाता है जिसकी सहायता ली जा सकती है.
Bank Of India Personal Loan Amount
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के माध्यम से दो तरह का लोन प्रदान करता है और इसकी राशी भी अलग अलग है
- असुरक्षित लोन (Unsecured Loan)- ₹10 लाख तक की राशी का लोन
- सुरक्षित लोन (secured Loan)- ₹ 20 लाख तक का पर्सनल लोन
Bank of India Personal Loan Rate of Interest
10.50% से 12.50% वर्षीक की दर से पर्सनल लोन पर ब्याज लिया जाता है.
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर
- टोलफ्री – 1800 220 229, 1800 103 1906
- टेलीफोन – (022) 40919191
- लैंडलाइन – 022-66684444