Bank of Baroda Se Gold Loan Kaise Le | Bank of Baroda Gold Loan : Rate Per Gram, Interest Rate, Maximum Loan Amount, Scheme Detail & How To Apply online in Hindi – बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन : रेट प्रति ग्राम, ब्याज दर, अधिकतम ऋण सीमा, स्कीम की जानकारी और आवेदन करने का तरीका
Bank of Baroda Se Gold Loan Kaise Le : बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) के स्थापना 20 जुलाई 1908 को हुआ था, इसका मुख्यालय वड़ोदरा गुजरात में स्थित है. आज के समय में Bank of Baroda विजया बैंक और देना बैंक के विलय के पश्चात् इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर की बैंक बन गयी है. Bank of Broda Gold Loan Schemes के अतिरिक्त अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की लोन स्कीम का लाभ प्रदान करता है. जिसमे बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन, बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन, एजुकेशन लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, किसान क्रेडिट कार्ड प्रमुख है.
आज हम इस पोस्ट में आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा से गोल्ड लोन कैसे लें इसके बारे में बताने वाले है और आप Bank Of Baroda Gold Loan से जुडी सारी जानकारी इस आर्टिकल में पढेंगे.
काफी पुराने समय से लोग गोल्ड में निवेश करना सुरक्षित मानते थे, और प्रत्येक घर में सोने के आभूषण के रूप में काफी सोना रखा होता है. इसलिए अगर आपको लोन की जरूरत पड़ती है तो आप समय पड़ने पर अपने गोल्ड पर लोन ले सकते है.
Gold Loan को बैंक के अलावा NBFC भी प्रदान करते है, इंडिया में मुथुड फाइनेंस और मन्नापुरम फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए काफी प्रसिद्ध संस्थाए है, जो काफी अच्छी ब्याजदरों पर गोल्ड लोन प्रदान करती है. मन्न्पुरम गोल्ड लोन और मुथुड फाइनेंस गोल्ड लोन को लेने में बहुत कम समय लगता है.
Muthoot Finance Gold Loan | जाने कैसे मिलेगा मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन
आज हम इस पोस्ट में Bank of Baroda Gold Loan Offers, Bank of Baroda gold loan per gram, बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन ब्याज दर और इसके Terms & Condition के बारे में जानेंगे.
बैंक ऑफ़ बडौदा गोल्ड लोन | Bank of Baroda Gold Loan Overview
लेख में क्या है?
लोन का प्रकार | बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन |
ब्याज दर | 7% से 9% |
लोन राशी | 18000 से लेकर 1 करोड़ तक |
समयावधि | 1 साल से 10 साल तक |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से गोल्ड लोन कैसे मिलता है? Bank of Baroda Se Gold Loan Kaise Le
अगर आपको अचानक किसी कार्य को करने के लिए पैसो की अवश्यकता पड़ जाती है, और आपके काफी प्रयासों के बावजूद आप उसे इकठ्ठा नहीं कर पते है. तो आप बैंक के माध्यम से लोन लेने का प्रयास करते है.
लेकिन कोई भी बैंक आपको लोन तभी देती है जब आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो और आप कुछ मार्गेज को रखते है उसपर आपको ऋण दिया जाता है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन : ब्याज दर, डाक्यूमेंट्स, पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया
इन सभी तरीको में काफी समय नष्ट हो जाता है, इसलिए आगे आप Bank of Baroda Gold Loan लेने की तरफ देखते है तो आप सही सोच रहे है.
आप अपने सोने को बैंक ऑफ़ बड़ौदा की किसी भी शाखा में गिरवी रखकर उसके बदले में गोल्ड लोन ले सकते है. बैंक आपके द्वारा दिए गए सोने की गुणवत्ता के अनुसार उसपर ऋण देता है. आपका सोना ऋण अदा होने तक बैंक के लाकर में सुरक्षित रहता है. उसे आप एक निश्चित समय में ब्याज के सहित वापस करके अपने सोने को पुनः प्राप्त कर सकते है.
Bank of Baroda Gold Loan Schemes 2023
Bank of Baroda Gold Loan दो प्रकार का होता है तथा बैंक अपने उत्पाद को दो भागो में विभक्त करती है-
- Retail Gold Loan
- Agri Gold Loan
किसानो के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन (Agri Gold Loan)
किसान हमारे देश की शान है और सरकार द्वारा किसानो को कम ब्याज दर पर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन कभी कारणवश किसान को किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन उपलब्ध नहीं हो पाता, या उसे अधिक धन की आवश्यकता होती है.
इसलिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने किसान भाइयो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एग्री गोल्ड लोन के रूप में ऋण प्रदान करता है. किसान Agri Gold Loan Scheme के तहत BOB से Gold Loan लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकता है.
Agri Gold Loan के माध्यम से किसान अपने सोने को बैंक में गिरवी रखकर उस पर ऋण प्राप्त कर सकते है और उसे अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते है.
एग्री गोल्ड लोन की का उद्देश्य और विशेषता
- किसान एग्री गोल्ड लोन के माध्यम से खेती की समस्त जरूरतों जैसे बीज ,खाद, कृषि यंत्र आदि को पूरा कर सकते है.
- किसानी से जुड़े उद्योगों जैसे मछली पालन, भेड़ पालन, पशु पालन में गोल्ड लोन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- इसके अतिरिक्त किसान किसी भी लघु एवं कुटीर उद्योग के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते है.
- 3 लाख तक के लोन पर किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है.
- 12 महीने का आपको टेन्योर प्रदान किया जाता है.
- 18 कैरेट के गोल्ड पर भी लोन प्रदान किया जाता है.
BOB Agri Gold Loan Amount
किसानो को दिया जाने वाला गोल्ड लोन किसानो को काफी सरल तरीके से मिल जाता है. Agri Gold Loan के अंतर्गत किसान ₹50 लाख तक का गोल्ड लोन पा सकते है.
BOB Agri Gold Loan Interest Rate
ऋण राशी | कृषि कार्य हेतु ब्याजदर | अन्य कार्य हेतु ब्याजदर |
₹ 3 लाख तक | 8.05% | 8.30% |
₹ 3 लाख से ₹ 10 लाख तक | 8.05% | 8.55% |
₹ 10 लाख से ₹ 50 लाख तक | 8.05% | 8.55% |
Bank of Baroda Agri Gold Loan Processing Fees
- ₹ 3 लाख तक के लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है
- ₹3 लाख से ₹ 50 लाख के लोन पर ₹ 350 प्रति लाख + GST ( अधिकतम ₹ 3500)
नोट:- बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन स्कीम पर ब्याजदर MCLR पर निर्भर है यह ब्याज दर 12 जुलाई 2021 से लागू है.
Bank of Baroda Retail Gold Loan
BOB Agri Gold Loan के अतिरक्त रिटेल गोल्ड लोन स्कीम के तहत प्रत्येक व्यक्ति को ₹ 50 लाख तक का गोल्ड लोन प्रदान किया जाता है. यह गोल्ड लोन 12 से 36 महीने के लिए दिया जाता है.
Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Le
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन – ब्याज दर, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की प्रति ग्राम गोल्ड लोन की दर
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास कम से कम 10 ग्राम सोना होना आवश्यक है तभी आप गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करे.
बैंक से सोने पर ऋण लेने के लिए आपके पास कमसे कम 18 कैरेट शुद्ध सोना होना चाहिए इससे कम शुद्धता वाले सोने पर बैंक लोन नहीं देती है.
किसान भाई अधितम 50 ग्राम सोने पर ही लोन ले सकते है लेकिन आपके लिए यह जान लेना आवश्यक है कि Bank of Baroda Gold Loan Rate Per Gram क्या है तो आप नीचे दिए गए चार्ट के माध्यम से प्रति ग्राम सोने पर मिलने वाली ऋण राशी को की गड़ना कर सकते है-
बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन दर प्रति ग्राम अपडेट 4 अगस्त 2021 | ||||
सोने का वजन | 24 कैरेट सोने की शुद्धता पर लोन राशी | 22 कैरेट सोने की शुद्धता पर लोन राशी | 20कैरेट सोने की शुद्धता पर लोन राशी | 18 कैरेट सोने की शुद्धता पर लोन राशी |
1 ग्राम सोना | RS. 3,582 | RS. 3,284 | RS. 2,986 | RS. 2,688 |
2 ग्राम सोना | RS. 7,164 | RS. 6,568 | RS. 5,972 | RS. 5,376 |
3 ग्राम सोना | RS. 10,746 | RS. 9,852 | RS. 8,958 | RS. 8,064 |
4ग्राम सोना | RS. 14,328 | RS. 13,136 | RS. 11,944 | RS. 10,752 |
5ग्राम सोना | RS. 17,910 | RS. 16,420 | RS. 14,930 | RS. 13,440 |
10 ग्राम सोना | RS. 35,820 | RS. 32,840 | RS. 29,860 | RS. 26,880 |
20 ग्राम सोना | RS. 71,640 | RS. 65,680 | RS. 59,720 | RS. 53,760 |
30 ग्राम सोना | RS. 1,07,460 | RS. 98,520 | RS. 89,580 | RS. 80,640 |
50 ग्राम सोना | RS. 1,79,100 | RS. 164,200 | RS. 1,49,300 | RS. 1,34,400 |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन पर ब्याज दर : Bank of Baroda Gold Loan Interest rate
Bank आपको लोन देने के बदले आपसे ब्याज लेती है और आपके द्वारा चुकाई जाने वाली राशी में ओको जोड़ दिया जाता है.
गोल्ड लोन की ब्याज दर को प्रभावित करने वाले कई कारक होते है, और इनको ध्यान में रखकर ही इंटरेस्ट का निर्धारण किया जाता है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट आपके सोने की क्वालिटी और आपके द्वारा लिए जाने वाले लोन की सीमा पर निर्भर है.
बैंक ऑफ़ बडौदा गोल्ड लोन 7% से लेकर 9% वार्षिक ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है.
गोल्ड लोन लेने के लिए पात्रता : Bank of Baroda Gold loan Eligibility
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- उसकी उम्र 18 से 70 वर्ष के मध्य हो.
- सोना स्वयं का होना चाहिए
- सोने की गुणवत्ता 18 कैरेट से कम नहीं होनी चाहिए.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा लोन की समय सीमा
बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने किसान भाइयो को प्रदान किये जाने वाले लोन की समयावधि 12 महीने की रखता है.
Bank of Baroda गोल्ड लोन कितना मिल सकता है?
बैंक आपको Agri gold loan के लिए कम से कम 18000 और अधिकतम 25 लाख एवं सामान्य गोल्ड लोन के लिए 1 करोड़ तक की ऋण राशी देता है.
बैंक ऑफ़ बडौदा गोल्ड लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है
- पहचान सम्बन्धी प्रमाण पत्र :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
- Signature Proof
- Agri Loan के लिए खेती के दस्तावेज
बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन कैलकुलेटर
Bank of Baroda Gold Loan Calculator के माध्यम से आप ऑनलाइन अपने पास रखे सोने के बारे में प्रदान किये जाने वाले लोन की गड़ना कर सकते है.
इसमे आप 24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक की सोने की शुद्धता और अपने पास रखे सोने की मात्रा को डालकर प्रति ग्राम सोने पर मिलने वाली ऋण राशी की गड़ना स्वयं कर सकते है.
गोल्ड लोन के द्वारा मिलने वाले अमाउंट का निर्धारण कैसे होता है
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा आपके सोने की शुद्धता पर आपके लोन अमाउंट को तय करता है. आपके द्वारा गिरवी रखे जाने वाले वास्तविक सोने के 75% तक की राशी लोन के रूप में मिल सकती है.
- गोल्ड लोन की राशी तय करने के लिए गहनों में लगे पत्थरों को शामिल नहीं किया जाता है.
- 18 कैरेट से कम सोने की शुद्धता होने पर आपको लोन नहीं मिलेगा.
- पिछले 30 दिनों के दौरान सोने के बाजार मूल्य के औसत मूल्य को ही तय करके सोने पर ऋण दिया जाता है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन के लिए आवेदन : Apply for gold loan to Bank of Baroda
Gold Loan के लिए आप Bank of Baroda से online Apply नहीं कर सकते है इसके लिए आपको अपने भरे हुए आवेदन पत्र के साथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा में जाना पड़ता है और वहां आप अपने सोने को ले जाकर लोन को ले सकते है.
Download Bank of Baroda Gold Loan Application Form PDF
आपके सोने के मूल्यांकन के पश्चात् और आपके आवेदन में दी गयी जानकारी के सत्यापन के उपरांत आपको ऋण राशी प्रदान कर दी जाती है.
इसके अतिरिक्त आप bank of Baroda app के माध्यम से या Bank of Baroda Missed Call Number 8467001144 पर मिस्ड कॉल करके लोन के लिए जा सकते है.
गोल्ड लोन रीपेमेंट कैसे करे
बैंक ऑफ़ बड़ौदा आपके द्वारा लिए गए गोल्ड लोन के भुगतान के लिए कई तरीको को देता है जिनके माध्यम से आप सुविधा पूर्वक भुगतान कर सकते है
आप Bank of Baroda Gold Loan Repayment के लिए Online माध्यमो का इस्तेमाल कर सकते है आप डिजिटल पेमेंट क माध्यम से भुगतान कर सकते है इसके लिए आप नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड, UPI आदि माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते है.
इसे भी पढ़े >>>>>>>>>>>>
LIC होम लोन सबसे कम ब्याज दर पर
बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई पांच मिनट में २५ लाख खाते में
शिक्षा के लिए लोन कैसे ले कम ब्याज दर पर PHONE PE लोन कैसे ले घर के लिए लोन कैसे लिया जाता है आधार कार्ड पर personal लोन लेने का तरीका
Bank of Baroda Gold Loan Customer Care Number
आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा कस्टमर केयर हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर 1800 258 4455 & 1800 102 4455 पर कॉल करके सम्बंधित Query को Resolve कर सकते है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन आपको सस्ती ब्याज दर पर ऋण प्रदान करता है आप कम समय में और कम ब्याज दर पर इस लोन को प्राप्त कर सकते है. आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके बताये, अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन को लेने में कोई समस्या का सामना कर रहे है तो आप हमे बता सकते है, हमारी तरफ से पकी पूरी सहायता की जाएगी.