बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन कैसे ले : आज हम इस लेख में आपको Bank of Baroda Personal loan application process के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा आपको आपात स्थिति के लिए पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है, जिसके माध्यम से आप अपनी आकस्मिक वित्तीय आवश्यकता की पूर्ती कर सकते है.
पर्सनल लोन के द्वारा आप अपनी किसी भी वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए आवेदन कर सकते है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा आकर्षक ब्याज दर पर ₹ 20 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण बिना किसी गारंटी और जमानत के प्रदान किया जाता है. आप बहुत ही कम समय में इस लोन को प्राप्त कर सकते है.
Bank of Baroda Personal Loan को इस्तेमाल की कोई शर्त बैंक के माध्यम से नही रखी जाती है, आप अपने घर की मरम्मत के लिए, स्कूल या कॉलेज की फीस भरने के लिए, यात्रा व्यय के लिए या किसी की शादी या मेडिकल इमरजेंसी के लिए पर्सनल लोन को ले सकते है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बारे में – About Bank of Baroda
बैंक ऑफ़ बड़ौदा इस समय भारत का तीसरा सबसे बड़ा सार्वजानिक क्षेत्र का बैंक है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक के बाद यह इंडिया का सबसे बड़ा बैंक है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा की पहुच देश के महानगरो से लेकर दूर दराज के ग्रामीण इलाको तक है. यह देश भर में अपनी सेवाओ को लोगो तक पहुचाता है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्थापना बड़ौदा के महाराज सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय के द्वार 20 जुलाई 1908 को गुजरात राज्य के देसी राज्य बड़ौदा में हुई थी. इसका प्रधान कार्यालय वडोदरा गुजरात में स्थित है.
19 जुलाई 1961 को भारत सरकार के द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा का राष्ट्रीयकरण 13 अन्य बैंको के साथ कर दिया गया.
17 सितंबर 2018 को, भारत सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ देना बैंक और विजया बैंक के विलय का प्रस्ताव दिया, तीन बैंकों के बोर्डों से लंबित अनुमोदन, प्रभावी रूप से देश में तीसरा सबसे बड़ा ऋणदाता बना। विलय को 2 जनवरी 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल और बैंकों के बोर्डों द्वारा अनुमोदित किया गया था। विलय की शर्तों के तहत, देना बैंक और विजया बैंक के शेयरधारकों ने अंकित मूल्य ₹ के क्रमशः बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 और 402 इक्विटी शेयर प्राप्त किए। उनके पास प्रत्येक 1,000 शेयरों के लिए विलय 1 अप्रैल 2019 को प्रभावी हुआ। विलय के बाद, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की भारत को छोड़कर 24 अन्य देशों में 107 शाखाएँ/कार्यालय हैं, जिनमें बैंक की 61 शाखाएँ/कार्यालय, इसकी 8 सहायक कंपनियों की 38 शाखाएँ और थाईलैंड में 1 प्रतिनिधि कार्यालय शामिल हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा की 16 शाखाओं के साथ जाम्बिया में एक संयुक्त उद्यम है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन क्या है? What is BOB Personal Loan
Bank of Baroda के द्वारा वेतन भोगियो के लिए और स्व-नियोजित व्यक्ति या व्यावसायिक व्यक्ति के लिए ₹20 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा व्यक्तिगत ऋण के लिए आपको किसी भी प्रकार के कोलैटरल या गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है. पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है इसलिए इस लोन को प्रदान करने से पहले बैंक या संस्था लोन लेने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल के बारे ज्यादा गहता से अध्ययन करती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर और लोन इतिहास अच्छा है तो बैंक एक द्वारा आपको अच्छे अमाउंट का लोन देने में कोई परेशानी नहीं होती है.
Union Bank से पर्सनल लोन कैसे ले?
Bandhan Bank Personal Loan Kaise Le
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन 2023
पर्सनल लोन देने वाली बैंक | बैंक ऑफ़ बड़ौदा |
BOB पर्सनल लोन ब्याज दर | 10.60% से 17.95% वार्षिक तक 11.70% वार्षिक (पेंशन भोगी व्यक्तियों के लिए) |
लोन की अवधि | 7 साल |
लोन राशी | ₹ 50,000 से ₹20 लाख तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशी का 1.0% से 2.0% तक +GST |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन लेने के क्या फायदे है?
- BOB पर्सनल लोन आपके लिए आपातकाल में धन का प्रबंध सुनिश्चित करता है.
- आपको क्रेडिट कार्ड पर लाभ दिया जाता है.
- आपको लोन के भुगतान के लिए आसान ईएमई का विकल्प प्रदान किया जाता है.
- लोँन को चुकाने और EMI भुगतान के कई विकल्प प्रदान किया जाता है.
- आपको लोन चुकाने के लिए काफी समय प्रदान किया जाता है.
- आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन अमाउंट को इस्तेमाल करने की आजादी प्रदान करता है.
- BOB Personal Loan के द्वारा आपको आपकी आय पर अधिकतम धनराशी का लोना प्रदान किया जाता है.
- आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार से पर्सनल लोन के लोए आवेदन कर सकते है.
- अगर आप BOB Personal Loan के लिए Online Apply करते है तो आपको ब्याजदर पर 0.5% की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाती है.
BOB पर्सनल लोन की विशेषताएं
- कोई भी नौकरी पेशा व्यक्ति (सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी कंपनी) जिसको अपने कार्य का 1 वर्ष अ अनुभव हो या स्व-नियोजित व्यक्ति या व्यवसायी जिसे अपने कार्य का एक साल के अनुभव हो वह इस लोन को ले सकता है.
- अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन को लेना चाहते है तो आवेदक की उम्र कमसे कम 21 साल होनी अनिवार्य है और जब लोन की चुकौती हो उस सामय नौकरी पेशा व्यक्ति 60 साल और व्यवसायी 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ₹ 50,000 और शहरी तथा मैट्रो क्षेत्रो के लिए ₹1 लाख तक का न्यूनतम लोन प्रदान किया जाता है.
- आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन के बारे जानकारी पाकर और पात्रता की जाँच करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए पात्रता – BOB Personal loan Eligibility
Bank of Baroda Personal Loan देने से पहले निम्न मानदंडो पर विचार करता है-
- अगर लोन राशी ₹2 लाख से कम है तो लोन लेने वाले व्यक्ति का BOB या किसी अन्य बैंक के साथ 6 महीने या इससे ऊपर का सम्बन्ध होना आवश्यक है.
- बैंक की तरफ से यह भी देखा जाता है कि आप अपनी आय के कितने प्रतिशत को अन्य कामों पर खर्च करते है और इस लोन के भुगतान के लिए आपको कितना व्यय करना पड़ेगा. आपकी सकल मासिक आय का 40% से कम अन्य लोन और इस लोन के भुगतान पर खर्च नहीं होना चाहिए. ₹75,000 से ₹2 लाख तक की मासिक आय के लिए यह सीमा 50% रखी गयी है.
वेतनभोगियों के लिए पात्रता-
- आवेदक की उम्र 21 से 60 साल के मध्य होनी चाहिए.
- आवेदक 1 वर्ष से निरंतर सेवा कर रहा हो.
- निश्चित आय देयता (FOIR) – अधिकतम। केंद्र / राज्य सरकार, स्वायत्त संस्थानों, सार्वजनिक / संयुक्त क्षेत्र के उपक्रमों और शैक्षिक संस्थानों के कर्मचारियों के लिए Fixed obligations to income ratio के लिए देय कुल मासिक आय (GMI) का 60% – 1 वर्ष के लिए न्यूनतम निरंतर सेवा और बैंक खाता पेरोल रखने वाले। अन्य वेतनभोगी आवेदकों के लिए,FOIR आवश्यकताएँ इस प्रकार हैं:
- सकल मासिक आय (GMI) का 40%: यदि सकल मासिक आय (GMI) =₹ 75,000 से कम है
- सकल मासिक आय (GMI) का 50%: यदि जीएमआई ₹75,000 से अधिक लेकिन ₹2,00,000 से कम है
- सकल मासिक आय (GMI) का 60%: यदि GMI ₹ 2,00,000 या इससे अधिक है.
स्व-नियोजित आवेदकों के लिए पात्रता –
- आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के मध्य होनी चाहिए.
- आवेदक 1 वर्ष से निरंतर व्यवसाय कर रहा हो.
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा से ₹2 लाख के लोन जो 6 महीने से अधिक समय के लिए लिया जायेगा, इसके लिए आपका BOB या अन्य किसी बैंक के साथ 6 महीने पुराना सम्बन्ध होना जरूरी है.
- बीमा एजेंट जो कम से कम पिछले 2 वर्षो से इस व्यवसाय को कर रहा हो.
- स्टाफ सदस्य NRI और PIO इसके लिए पात्र नहीं है.
- बैंक के द्वारा केवल व्यक्तिगत आधार पर ऋण दिया जाता है BOB Personal Loan के लिए सह-आवेदक की अनुमति नहीं देता है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन के आवश्यक दस्तावेज – Documents of bob personal Loan
- तीन पासपोर्ट साइज़ की फोटे
- Form 135 (पूरा भरा हुआ)
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट या अपडेटेड पासबुक
- निवास का प्रमाण– पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल, पंजीकृत रेंटल एग्रीमेंट.
- पहचान का प्रमाण – पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचानपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस,सक्षम अधिकारी के द्वारा प्रदत्त कर्मचारी आईडी.
वेतन भोगियो के लिए अतिरिक्त दस्तावेज-
- पिछले तीन महीने की वेतन पर्ची
- सैलरी बैंक खाते के विवरण पिछले 6 महीने का
स्व-रोजगार करने वाले व्यक्ति के लिए अतिरिक्त दस्तावेज –
- पिछले एक वर्ष का लाभ हनी खाते का विवरण और बैलेंस शीट
- अंतिम एक साल का इनकम टैक्स रिटर्न
- व्यवसाय का प्रमाणपत्र
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन की ब्याजदर – BOB Personal Loan Interest rate
आवेदक का प्रकार | ब्याजदर वार्षिक |
जिनका किसी अन्य बैंक में अकाउंट है (निजी/पब्लिक कर्मचारी, ट्रस्ट, LLP, बीमा एजेंट, गैर- नौकरीपेशा प्रोफेशनल और व्यवसायी) | 14.35% से 17.95% तक |
जिनका बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता है (निजी/पब्लिक कर्मचारी, ट्रस्ट, LLP, बीमा एजेंट, गैर- नौकरीपेशा प्रोफेशनल और व्यवसायी) | 12.35% से 15.95% तक |
ऐसे वेतनभोगी जो केंद्र/ राज्य सरकार/ पीएसयू / स्वायत्त निकाय/ लिस्टेड पब्लिक लिमिटेड कंपनी जिनकी एक्सटर्नल रेटिंग “A” और उससे अधिक है / जॉइंट सेक्टर अंडरटेकिंग & राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के शैक्षणिक संस्थान के कर्मचारी जिनका अन्य किसी भी बैंक में Salary Account है | 11.60% से 15.95% तक |
ऐसे वेतनभोगी जो केंद्र/ राज्य सरकार/ पीएसयू / स्वायत्त निकाय/ लिस्टेड पब्लिक लिमिटेड कंपनी जिनकी एक्सटर्नल रेटिंग “A” और उससे अधिक है / जॉइंट सेक्टर अंडरटेकिंग & राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के शैक्षणिक संस्थान के कर्मचारी जिनका BOB में salary Account है | 11.60% से 15.95% तक |
सरकारी कर्मचारी अथवा रक्षा कर्मचारी जिनका स्कीम कोड SB 182 & 186 के तहत BOB में salary account है, | 11.10% से 15.95% तक |
पेंशनभोगी व्यक्तियों के लिए | 11.70% |
प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन | 11.85% |
HDFC Bank दे रहा है ₹40 लाख तक का Personal Loan
Pay Rupik App Se Personal Loan Kaise Le
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन प्रोसेसिंग शुल्क और अन्य शुल्क
प्रोसेसिंग फीस | ऋण राशी का 2% (₹ 1,000 -10,000)+GST जिन सरकारी कर्मचारियों का बैंक ऑफ बड़ौदा में वेतन खाता है- उनके लिए कोई फीस देय नहीं है. |
दंडात्मक शुक | बकाया ऋण राशी का 2% |
फोरक्लोजर चार्ज | कुछ नहीं |
प्रीक्लोजर शुल्क | शून्य |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 50,000 का लोन कैसे ले?
अगर आप एक ग्रामीण या अर्ध-शहरी निवासी है तो आप 50000 रुपये से लेकर 2 लाख तक के लिए लोन के आवेदन कर सकते है. आपको बैंक के द्वारा ₹ 50,000 का लोन आसानी से प्रदान कर दिया जायेगा. अगर आपकी कोई निश्चित मासिक आय है और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप पचास हजार के लोन के लिए BOB से आवेदन कर सकते है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया – Bank of Baroda Personal Loan Apply
आप BOB Personal Loan के लिए दो तरह से Apply कर सकते है, पहला तरीका है Online यानि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है. और दूसरा तरीक है Offline, अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है या आपको कोई दिक्कत है तो इसके लिए आप ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर पर्सनल लोन ले सकते है.
Personal Loan Bank List 2023 | सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाले बैंक कौन सी है?
Indusind Bank Personal Loan | Indusind bank से पर्सनल लोन कैसे ले.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा की वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in पर जाये.
- यहाँ आपको होम पेज पर आपको Loan का Section मिलेगा यहाँ से Personal Loan पर क्लिक करें.
- अब आप इसपर क्लिक करेंगे तो आपको Persona Loan Section में baroda Personal Loan पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको नए पेज में लोन से जुडी कुछ जानकरी मिलेगी और Apply Now का Button मिलेगा जिसपर क्लिक करे.
- अब आपको नए पेज में भी कुछ जरूरी जानकारी मिलेगी और नीचे Proceed Button पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
- डाले गए मोबाइल नंबर आपको एक OTP मिलेगा जिसे डालकर Submit करे.
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी बेसिक जानकारी साथ आय का विवरण, पता, और अन्य कुछ जानकारी भरनी होगी.
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
- आवेदन फॉर्म कम्प्लीट होने के बाद इसे Submit करदे.
- आपका आवेदन बैंक के पास समीक्षा के लिए चला जायेगा.
- आवेदन स्वीक्रत होने के बाद आपको बैंक के द्वारा कॉल किया जायेगा.
- लोन स्वीकृत होने के बाद लोन अमाउंट आपके खाते में भेज दिया जायेगा.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन
- सबसे पहले आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की नजदीकी शाखा में जाये.
- यहाँ आप लोन के लिए बैंक कर्मचारी से कहे.
- बैंक के द्वारा आपको लोन से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी.
- आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जायेगा जिसे आप भरे.
- सभी जरूरी दस्तावेजो की प्रति को आवेदन पत्र के साथ सल्लग्न कर दे.
- फॉर्म को बैंक में जमा करदे.
- बैंक एक द्वारा आपकी दी गयी जानकारी के सत्यापन के उपरांत आपको लोन प्रदान कर दिया जायेगा.
Bank of Baroda Personal Loan EMI Calculator
BOB Personal Loan लेने से पहले आप अपनी आय के अनुरूप ही ऋण के आवेदन को करे ताकि भविष्य में आपको ईएमआई को चुकाने में कोई परेशानी न आये इसके लिए आप Bank of Baroda Personal Loan EMI Calculator का इस्तेमाल करके लोन लेने से पहले EMI की गणना कर सकते है.
Bank of Baroda Personal Loan Application Status कैसे Track करे?
बैंक ऑफ़ बरोड़ा पर्सनल लोन स्टेटस को ट्रैक करने के लिए आपको निचे दिए गए चरणों को अपनाना होगा.
- सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा की वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in पर जाये.
- यहाँ आपको होम पेज पर आपको Loan का Section मिलेगा यहाँ से Loan Status पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर लोन स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर
Toll Free Numbers : 1800-258-4455 / 1800-102-4455
ब्रांच विजिट: किसी भी सवाल या जानकारी के लिए नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जा सकते हैं.