बैंक में खाता कैसे खोलते है -वर्तमान समय में सबके पास एक बैंक खाता होना बहुत जरूरी है, हम अपनी कमाई गयी रकम को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में जमा करते है और बैंक में जमा रकम को जरूरत पड़ने पर हम अपनी आवश्यकता के अनुसार निकाल सकते है. इसके अतिरिक्त सरकार के द्वारा अपन नागरिको को अधिकतर सरकारी योजनाओं का लाभ आपको सीधे खाते पर दिया जाता है. बैंक में खाता कैसे खोलते है आज हम इस पोस्ट में आपको किसी भी बैंक में खाता खोलने के सम्बन्ध में पूरी जानकरी उपलब्ध करवाएंगे. आप इस लेख के माध्यम से जान पाएंगे कि किसी भी आपका बचत खाता होना क्यों जरूरी है, Bank Account Open करने लिए कौन से Documents लगते है. आपका बैंक खाता होना क्यों जरूरी है. Bank Account के क्या लाभ है? बैंक खाता कौन खोल सकता है हमें किस बैंक में खाता खोलना चाहिए
बैंक खाता होना क्यों जरूरी है? बैंक में खाता कैसे खोलते है
लेख में क्या है?
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट के माध्यम से सभी भारतीय नागरिको को बैंकिंग सुविधा से जोड़ने का काम किया था और सरकार के द्वारा शुरू की गयी यह महत्वाकांक्षी योजना काफी सफल रही थी. जब इस योजना को प्रारम्भ किया गया था तब बहुत ही कम समय में करोड़ो लोगो को बैंकिंग सुविधाओ से जोड़ दिया गया था. और लोगो में इसके प्रति काफी उत्साह देखने को मिला था. सरकार के इस अथक प्रयास के बावजूद आज भी कई ऐसे लोग है जो बैंक में खाता नहीं खुलवा पाए है उनके पाने कारण हो सकते है परन्तु जब कोई आवश्यकता पड़ती है तो लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन इसके बावजूद आज भी काफी लोग ऐसे है जिनका बैंक में कोई भी Account नहीं है. इसका मुख्य कारण या तो उनमे जानकारी का आभाव है या वह इसमें रूचि नहीं रखते है. अथवा वह इसके लिए तैयार नहीं है. आज हम बैंक खाते को कैसे खोलते है और बैंक में अकाउंट खोलना क्यों आवश्यक है यह जानेंगे-
बैंक खाता खोलने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु
सरकार के द्वारा प्रदान किये जाने वाले DBT (direct benefit Transfer) के लिए :-
लोगो को सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता और अन्य कई सरकारी योजनाओ जैसे मनरेगा का पेमेंट(MANRGA), प्रधानमंत्री आवास योजना( PMAY), समाज कल्याण विभाग के पेंशन स्कीम, किसान सम्मान निधि योजना(PMKISAAN), मजदूर भरण पोषण योजना या अन्य कई योजनाओ के द्वारा प्रदान किये जाने वाली धनराशी का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान किया जाता है. जिसका उद्देश्य लोगो को उनका पूरा धन किसी भी बिचौलियों से बचाकर खाते के माध्यम से सीधे प्रदान करना है. इसलिए अगर आप इन Government Schemes का लाभ लेना चाहते है तो आपका बैंक में खाता होना बहुत जरूरी है.
डिजिट भुगतान और UPI के लिए :-
वर्तमान युग डिजिटल युग है और सभी लोग किसी न किसी प्रकार इससे जुड़े हुए है. आज कही भी कभी भी आपको पैसो को भेजना हो या किसी से पैसो को मंगवाना हो आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. Digital लेन-देन के माध्यम से आप अपने फोन का इस्तेमाल करके आज के समय में आप इन्टरनेट बैंकिग, UPI, Phone Banking के माध्यम से आप कही भी कभी भी अपने धन को एक क्लिक में दुनिया के किसी भी देश और जगह पर भेज सकते है और किसी भी तरह का भुगतान कर सकते है. इसके लिए आपका बैंक खाता होना जरूरी है आप उस खाते का इस्तेमाल करके डिजिटल लेनदेन कर सकते है.
व्यापारिक गतिविधि के लिए :-
आज के समय में कोई भी व्यवसाय हो इसमे धन का लेन-देन होता है, और लोग वस्तु, सेवा के बदले में रुपयों का आदान प्रदान करते है. लोग इसके अतिरिक्त डिजिटल भुगतान को करते है. इसलिए अगर आप व्यापार कर रहे है या उसको शुरू करना चाहते है तो आपके पास एक बैंक खाता होना जरूरी है. जिसके माध्यम से आप अपने माल को लाने और उसे बेचकर जमा की गयी रकम को बैंक में सुरक्षित करने के लिए bank Account का इस्तेमाल कर सकते है.
बचत के लिए बैंक खाता :-
प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ बचत करना जरूरी है दुनिया में सभी लोग धन कमाने के लिए और अपने जीवन यापन के लिए कोई न कोई काम करते है जिससे उनको अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए पैसे मिलते है जिसका उपयोग वह अपनी और अपने परिवार की जरूरतों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रहन सहन के लिए खर्च करते है. लेकिन भविष्य में क्या जरूरत लग सकती है कौन से भौतिक समस्या आ जाये यह कोई नहीं जनता. इसलिए सभी लोगो को आने वाले चुनौतियों का सामना करने के लिए कुछ न कुछ बचत अवश्य करते रहना जरूरी है. अपनी बचत को सुरक्षित रखने के लिए आपको बैंक में खाता अवश्य खुलवाना चाहिए. जिसमे आप अपनी छोटी से छोटी बचत के जमा कर सके.
लोन लेने के लिए :-
कभी–कभी कोई आर्थिक जरूरत पूरा करना इतना आवश्यक हो जाता है कि हम अपनी सारी जमा पूँजी उसमे लगा देते है, परन्तु वह भी अपर्याप्त साबित होती है. तब हम ऋण केने के लिए देखते है अन्य किसी भी व्यक्ति से ऋण लेने की अपेक्षा बैंक से लोन लेना फायदे मंद रहता है और इस पर साहूकारों के मुक़ाबले बहुत कम ब्याज लिया जाता है, लेकिन बैंक उन्ही ग्राहकों को ऋण प्रदान करता है जिनका कोई बचत खाता उनकी शाखा में होता है. इसलिए किसी भी प्रकार के ऋण के आवेदन के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना जरूरी है.
Jupiter Bank Account Kaise Khole | How To Open Jupiter Zero Balance Account in 3 Minuets
इसके अतिरिक्त अन्य कई वजहों से बैंक में खाता होना जरूरी है इसलिए बैंक में अकाउंट कैसे खोलते है यह जरूर जाने-
बैंक खाते के लाभ – Benefit of an bank account in hindi
- Internet Banking, UPI के माध्यम लेनदेन के लिए.
- बचत को प्रेरित करना
- सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे बैंक खाते में प्राप्त होना
- आर्थिक जरूरतों को पूरा करना
- ATM की सुविधा प्राप्त होना
- आधार के माध्यम से आसानी कही भी लेन-देन करना
बैंक में खाते के प्रकार – Types of Account in Bank
बैंक खाते का प्रकार | Types Of Bank Accounts |
बचत खाता | Saving Bank Account (SB Account) |
चालू खाता | Current Bank Account |
सावधि जमा खाता | Fixed Deposit Account (FD Account) |
आवर्ती जमा खाता | Recurring Deposit Account (RD Account) |
बुनियादी बचत खाता | No Fill Account |
खाते कितने प्रकार के होते है?
मुख्य रूप से बैंक खाते तीन प्रकार होते है 1-बचत खाता, 2-चालू खाता और 3-ऋण खाता (Loan Account). लेकिन इन खातो के सञ्चालन और इसके कार्यो के आधार पर इनका वर्गीकरण किया गया है. इसके अतिरिक भी अन्य कई प्रकार के खाते खोले जाते है जैसे – Salary Account, Smart Deposit Account, Power Saving Bank Account And Term Deposit Account Etc.
1. बचत खाता (Saving Bank Account) क्या है?
अपनी रकम को बचत के लिए जमा करने के उद्देश्य से जो खाता बैंक में खुलवाया जाता है, उसे बचत बैंक खाता कहा जाता है. Saving Accont में आप अपनी को सुरक्षित रखने की द्रष्टि से Bank में जमा करते है. तथा किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर उन पैसो को निकला भी जा सकता है. इस खाते में आप सीमित मात्रा में लेन-देन कर सकते है. Saving Bank Account में जमा की गयी धनराशी पर बैंक एक निश्चित दर पर ब्याज प्रदान करता है.
सेविंग बैंक खाता आप व्यक्तिगत रूप से या संयुक्त रूप से खुलवा सकते है, किस एक व्यक्ति के द्वारा या दो या दो से अधिक व्यक्तियों के द्वारा बचत खाते का सञ्चालन किया जा सकता है. Joint Account को खुलवाते समय सभी सह खाता धारको के फोटो और आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करने होते है. यह App तुरंत दे रहा है ₹3 लाख तक का personal Loan
संयुक्त बचत खाता Open करते समय यह भी जानकारी देनी होती है कि खाते का लेन-देन सभी के सहमती पर होगा या सभी लोग अलग-अलग लेन-देन कर सकते है सभी का आना जरूरी नहीं है.
2. चालू खाता (Current Bank Account) क्या है?
व्यापारिक लेन-देन के लिए चालू खाता खुलवाया जाता है, अगर आप कोई व्यावसाय करते है तो आपके पास प्रतिदिन हजारो का लेन-देन होता है और कई बार आपको खाते से लेन-देन भी करना पड़ता है. इसलिए आपको Current Account Open करवाना जरूरी हो जाता है. क्योकि आप सेविंग अकाउंट पर ज्यादा लेन-देन नहीं कर सकते है. यहाँ आपको असीमित लेन-देन की सुविधा होती है.
चालू खाते पर आपको ब्याज नहीं मिलता है चालू खाता धारक के लिए बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करती है. इसलिए व्यावसायिक लेन-देन के लिए करंट अकाउंट का होना आवश्यक है.
Dhani One Freedom Card क्या है
3. सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account) क्या है?
सावधि जमा खाता के माध्यम से आप अपने पैसे का निवेश कर सकते है. बैंक में लोग FD Account के माध्यम से निवेश करते है और अपनी जमा पर एक निश्चित ब्याज दर से ब्याज भी पाते है. सावधि जमा खाते में आपको अपने पैसे को निश्चित अवधि के लिए बैंक में जमा करना पड़ता है और बैंक उस जमा पर ब्याज प्रदान करती है.
यह जमा 7 दिन से लेकर 10 साल तक हो सकती है, और FD पर आपको 4% से लेकर 11% तक का ब्याज प्रदान किया जाता है.
CashBean App से पर्सनल लोन कैसे ले
4. आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account) क्या है?
RD के माध्यम से आप अपनी बचत को बढ़ा सकते है और उसपर अच्छा ब्याज भी पा सकते है, आवर्ती जमा खाते में आपको एक निश्चित अवधि में निश्चित की गयी राशी को क़िस्त के रूप में जमा करनी पड़ती है, और जब आपकी RD पूरी होती है तो आपके जमा राशी पर ब्याज मिल जाता है. RD में आप 6 माह से लेकर 10 वर्षो तक निवेश कर सकते है. तथा किसी भी धनराशी का चयन कर सकते है.
5. बुनियादी बचत खाता क्या है?
बुनियादी बचत खाता एक बिसिक बचत खाता होता है जो जीरो बैलेंस पर खुलवाया जाता है. इसलिए इसे जीरो बैलेंस खाता भी कहा जाता है. इसमें आपको न्यूनतम बैलेंस रखने की बाध्यता नहीं है. लेकिन इसमें प्रतिदिन आप ₹5,000 से ज्यादा लेन-देन नहीं कर सकते है.
बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Required Documents to Open An Bank Account)
अगर आप भी यह जानना चाहते है कि Bank Main Khata Kaise Kholte Hain तो आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि बैंक में खाता खोलने के लिए क्या दस्तावेज लगते है. किसी भी बैंक खाता खोलने के लिए नीचे दिए डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है-
- तीन फोटो (पासपोर्ट साइज़)
- पहचान प्रमाण पत्र (आईडी प्रूफ)- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी विभाग द्वारा जारी पहचान प्रमाण पत्र आदि
- निवास प्रमाण पत्र (एड्रेस प्रूफ)- बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल, राशन कार्ड आदि
- साझा पत्र (Partnership Deed) करंट अकाउंट के लिए
- निगमन प्रमाणपत्र (Certificate of Incorporation) चालू खाता खोलने के लिए
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है – How to Open An Bank Account in Hindi
बैंक में खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले उस बैंक की शाखा में जाना होगा और वहा बैंक खाता खोलने का फॉर्म लेकर उसे भरकर साथ में फोटो और सम्बंधित दस्तावेज सल्लग्न करके सम्बंधित अधिकारी के पास जमा करना होता है. हम नीचे चरणबद्ध तरीके से बैंक खाता खोलने के प्रोसेस को बता रहे है– ICICI Bank KYC Form कैसे भरा जाता है | ICICI Bank KYC कैसे करे, Online /Offline
- सबसे पहले बैंक की शाखा में जाये.
- यहाँ आपबैंक कर्मचारी के द्वारा Bank Account Opening form प्राप्त करे.
- यह फॉर्म आपको निःशुल्क प्रदान किया जाता है.
- फॉर्म को लेकर आप नीले पेन या काले पेन से मांगी गयी जरूरी जानकारी को भरे.
- यहाँ आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे – नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि (DOB), मोबाइल नंबर, अस्थाई और स्थाई पता, नॉमिनी का नाम और पता तथा सम्बन्ध, खाते का प्रकार, लगाये जाने वाले दस्तावेज का नाम और नंबर, आदि की जानकारी भरे.
- फॉर्म को भरने के पश्चात बैंक के नियम और शर्तो को पढ़े और सहमती के लिए 3 से 4 बार हस्ताक्षर करे.
- अपने डाक्यूमेंट्स की स्वहस्ताक्षरित कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करे.
- फोटो लगाकर उस पर हस्ताक्षर करे.
- अगर आप ATM और चेक बुक जारी करवाना चाहते है तो उस विकल्प पर टिक करे
- अब सम्बन्धित अधिकारी के पास जाये और फॉर्म को जमा करे.
- इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके फॉर्म और दस्तावेजो की जाँच करेगा.
- वेरिफिकेशन होने के बाद आपके खाते को खोल दिया जाता है और बैंक खाते की पासबुक आपको प्रदान कर दी जाती है.
- कई बैंक तुरंत नए खाते को खोल देती है तथा कुछ बैंको में 1 या 2 दिन का समय लग सकता है.
उम्मीद करता हूँ बैंक में खाता कैसे खोलते है (Bank Main Khata Kaise Kholte Hain) या बैंक अकाउंट कैसे खोलते है इस सम्बन्ध में आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई तो उसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे हमें कमेन्ट बॉक्स में जाकर हमें अवश्य बताये और आप अन्य क्या जानकारी चाहते है.