Bandhan Bank Personal Loan 2022, Bandhan Bank Personal Loan Kaise Le, Bandhan Bank Personal Loan Interest rate, Bandhan Bank Personal Loan Eligibility, बंधन बैंक व्यक्तिगत ऋण लेने का तरीका, Bandhan Bank Personal Loan Amount, बंधन बैंक लोन कैसे देता है?,
Bandhan Bank Personal Loan Kaise Le – बंधन फाइनेंसियल सर्विसेज के द्वारा बंधन बैंक की शुरुआत 23 अगस्त 2015 को पश्चिम बंगाल में हुई थी. यह एक बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी है जिसका मुख्यालय कोलकाता पश्चिम बंगाल में है.
बंधन बैंक ने अपना व्यापार 2570 करोड़ की पूँजी के साथ प्रारंभ किया था और अपने बैंकिग सेवा की शुरुआत के समय में इसने 405 बैंक शाखाये और 50 ATM को चालू किया था और 2020 के अंत तक 1052 शाखाये तथा 250 एटीएम को और विकसित करने की योजना थी. और 2020 में देश भर के 34 प्रदेशो में 1000 शाखाये और 4000 banking outlet कार्य कर रही थी.
बंधन बैंक पर्सनल लोन क्या है (Bandhan Bank Personal Loan in Hindi)
लेख में क्या है?
Bandhan Bank Personal Loan के माध्यम से अपने ग्राहकों को तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए Instant Loan प्रदान करता है. जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी जरूरत को पूरा कर सकता है. जैसे शादी के खर्च के लिए, एजुकेशन के लिए, यात्रा व्यय के लिए अपने किसी पुराने लोन को चुकाने के लिए आदि.
बंधन बैंक पर्सनल लोन के अतिरिक्त होम लोन, गोल्ड लोन, Loan Against Term Deposit, Loan Against Property, Agri Loan, Kisan Credit Card, Car Loan, Two Wheeler Loan आदि के माध्यम से लोगो को ऋण प्रदान करने की सुविधा देता है. बंधन बैंक लोन प्रदान करने के अतिरिक्त अंत सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाओ को भी प्रदान करता है जिसका लाभ उठाया जा सकता है.
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन | ₹20 लाख तक का लोन अब बहुत ही कम ब्याज दर पर कैसे लें
बंधन बैंक से लोन कैसे ले
Bandhan Bank Persona Loan के तहत आप लोन को ले सकते है और बंधन बैंक ₹50,000 से लेकर ₹15,00,000 तक का लोन आसानी और मिनिमम डाक्यूमेंट्स पर प्रदान करता है. बंधन बैंक पर्सनल लोन पर बहुत ही कम ब्याज दर लेता है यह लोन आपको 60 महीने में Repayment करने की छूट दी जाती है. mPokket App से मिलेगा ₹30,000 तक का पर्सनल लोन |
अगर आप Badhan Bank Personal Loan Apply करना चाहते है तो यह एक Best Choice हो सकती है अगर आप एक वेत्तन भोगी व्यक्ति है और नियमित रूप से वेतन को उठा रहे है या आप स्व-नियोजित के रूप में कार्यरत है तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से बंधन बैंक से लोन के आवेदन कर सकते है.
Bandhan Bank Personal Loan Review
Loan Type | Bandhan Bank Personal Loan |
ऋणदायी संस्था ( Bank Name) | बंधन बैंक |
ऋण राशी (Loan Amount) | ₹50,000 से ₹15,00,000 तक |
ब्याज दर (Interest Rate) | 10.5% p.a. |
लोन चुकौती अवधि (Repayment Tenure) | 60 माह |
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) | 2% Maximum |
आवेदन के लिए निर्धारित उम्र (Age) | 21 साल वेतन भोगी के लिए 23 साल स्व-नियोजित के लिए |
बंधन बैंक से कितना लोन मिल सकता है (Bandhan Bank Personal Loan Amount)
बंधन बैंक आपकी निजी जरूरत के लिए कम से कम ₹50,000 से लेकर ₹15,00,000 तक लोन आसानी से उपलब्ध करवाता है और पर्सनल लोन अमाउंट को खर्च करने की आपको आज़ादी प्रदान करता है. अब आगे हम जानेंगे Bandhan Bank Personal Loan Kaise Le?
Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate (ब्याजदर)
Personal Loan एक Unsecured Loan होता है और इसको लेने के लिए आपको अपनी किसी संपत्ति को गिरवी या किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं देनी होती है. बंधन बैंक व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपके पास आय का कोई नियमित और निश्चित श्रोत होना आवश्यक है. आपकी मासिक आय जितनी अधिक होगी और आपका क्रेडिट स्कोर जितना बढ़िया होगा आपको उतना ही ज्यादा लोन अमाउंट प्राप्त होगा और ब्याज भी कम देना होता पड़ेगा. Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate 2022 @ 10.5p.a. (10.5% वर्षीक) की दर से देना होता है यह आपके लोन अमाउंट, आय और अन्य चीजो को ध्यान में रखकर ज्यादा भी हो सकता है.
बंधन बैंक लोन चुकती अवधि (Bandhan Bank Personal Loan repayment Period)
अगर Bandhan Bank Personal Loan Tenure के बारे में बात की जाये तो आपको इसे चुकाने के लिए बहुत समय प्रदान किया जाता है आप अपने द्वारा लिए गए लोन को EMI के रूप में ब्याज सहित 60 महीने (5 Yers) में आसानी से चूका सकते है. अगर आप अपने द्वारा लिए गए लोन को समय या समय से पहले चुका देते है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो जाता है और बैंक आपकी क्रेडिट लाइन को भो बढ़ा देता है. Dhani One Freedom Card क्या है |
बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता (Bandhan Bank Personal Loan Eligibility)
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- आवेदक की उम्र 21 साल से ऊपर हो.
- आवेदक एक स्थायी वेतन भोगी कर्मचारी, स्व-वित्तपोषित पेशेवर या स्व-नियोजित व्यक्ति होना चाहिए.
- Loan Maturity के समय आवेदक की उम्र 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- महीने में आपको अपने मुख्य खाते से कम से कम एक बार लेनदेन करना जरूरी है और यह खाता सेलरी अकाउंट नहीं होना चाहिए.
बंधन बैंक लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज – Required Documents
आइये जानते है कि बंधन बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स देने होगे और बंधन बैंक से लोन अप्लाई करने के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे Bandhan Bank Personal Loan Documents List हम नीचे प्रदान कर रहे है. HDFC Bank दे रहा है ₹40 लाख तक का लोन
- पता और पहचान का प्रमाण – पैन कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटो – पासपोर्ट साइज़ (जल्द का खीचा हुआ)
- पिछले तीन महीने की वेतन पर्ची और Form – 16
- 2 साल का आईटीआर balance sheet
- Self –employed के लिए लाभ-हानि खाते का विवरण
- KYC Documents
Bandhan Bank Personal Loan EMI Calculator
अगर आप जानना चाहते है की आपके द्वारा लिए जाने वाले लोन अमाउंट पर आपको महीने में कितनी EMI देनी होगी तो आप Bandhan Bank EMI Calculator की सहायता से यह जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है. Pay Rupik App Se Personal Loan Kaise Le [2022] | Pay Rupik App Personal Loan In Hindi
Bandhan Bank se personal loan kaise le (How To Apply Bandhan Bank Personal Loan)
बंधन बैंक से पर्सनल लोन दो तरीके से अप्लाई कर सकते है –
- Bandhan Bank Personal Loan Apply Online
- Bandhan Bank Personal Loan Apply Offline
बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले आप बंधन बैंक की नजदीकी शाखा में जाये.
- यहाँ आप कर्मचारी से पर्सनल लोन लेने के जानकारी हासिल करे.
- कर्मचारी आपको bandhan Bank Se personal loan kaise le इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- बैंक के द्वारा आपको लोन के आवेदन फॉर्म प्रदान किया जायेगा.
- दिए गए फॉर्म में आपको मांगी गयी जानकारी को भरना है.
- अंत में आपको अपनी फोटो और दस्तावेज सल्ल्ग्न करके हस्ताक्षर करके फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है.
- बैंक के द्वारा आपके द्वारा दी गयी जानकारी और दस्तावेजो की जाँच के उपरांत लोन प्रदान कर दिया जायेगा.
Bandhan Bank Personal Loan Apply Online
- सबसे पहले बंधन बैंक की Official Website bandhanbank.com पर जाये.
- यहाँ आपको Menu Bar में Personal का Option दिखेगा वहां Click करे.
- यहाँ आपको Left Side में कुछ Option खुलेंगे आपको यहाँ Loan का Option मिलेगा इसपर Click करे.
- अब आपको सभी प्रकार के लोन दिखेंगे आपको Personal Loan पर Click करना है
- अब आपको नीचे Apply Now का Button दिखेगा जिसपर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जहाँ आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पिनकोड डालना है और अपने शहर का चुनाव करना है.
- अब आपको यह फोएम सबमिट कर देना है.
- अगले चरण में आपको अन्य जानकारी भरना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है.
- फॉर्म सबमिट होने के बाद आपकी जानकारी चेक करने के बाद लोन प्रदान कर दिया जायेगा.
Bandhan Bank Personal Loan Helpline Numbers
बंधन बैंक अपने ग्राहकों की सहायता के लिए Customer Support Numbers भी प्रदान करता है आप इन नम्बरों पर कॉल करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते है.
बंधन बैंक लोन कैसे देती है?
बंधन बैंक कितना पर्सनल लोन दे सकता है?
बंधन बैंक पर्सनल लोन ब्याजदर कितनी है?
बंधन बैंक पर्सनल लोन राशी के उपयोग के लिए कोई शर्ते है?
- Toll Free Number- 1800 258 8181
- Customer
- Customer Care Number – 033-4409-9090
- Email ID – customercare@bandhanbank.com