Bajaj Card कैसे बनता है :- आज के समय में अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है, और तब जाकर कही हमरी जरूरतों के धन की पूर्ती होती है.
लेकिन आज के दौर में सभी जरूरतों को एक साथ पूरा कर पाना बहुत मुस्किल है, इसलिए लोग अपनी जरूरत का सामान लेने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है. कभी कभी परिवार के लोग किसी विशेष वास्तु की मांग कर देते है, जिसका पूर्ण जिसको पूर्ण करना हमारे बजट के बाहर होता है. लेकिन फिर भी उसकी पार्टी करना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है.
तो ऐसे में हम EMI के विकल्प की तरफ देखते है लेकिन आपके पास क्रेडिट कार्ड का होना बहुत जरूरी है जिसका इस्तेमाल आप EMI के भुगतान के लिए कर सकते है. और BAjAJ Card आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प बन सकता है. आज हम इस लेख में बजाज फिनसर्वे कार्ड कैसे अप्लाई करे, बजाज क्रेडिट कार्ड क्या है. बजाज क्क्रेडिट कार्ड का क्या इस्तेमाल है? इन सारे बिन्दुओं के बारे में आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी.
BAJAJ EMI Card क्या है – What Is Bajaj Finance EMI Card in Hindi
लेख में क्या है?
आपको शोपिंग के दौरान किसी भी सामान के खरीदने पर उसके एवज में भुगतान करना होता है, और यह भुगतान कैश में या फिर ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से किया जा सकता है.
बजाज कार्ड आपकी शोपिंग के दौरान भुगतान में आपकी मदद करता है, Bajaj Card के उपयोग आप Shopping के दौरान कर सकते है. आप Bajaj EMI Card के माध्यम से महंगे Smartphone, Laptop, PC, फ्रिज और अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुओ की खरीद कर सकते है.
यह कार्ड शोपिंग करने का सबसे उत्तम साधन है, जो आपकी आवश्यकता की वस्तुओं को खरीदने में मदद करता है. आप बजाज कार्ड के द्वारा खरीदी गयी वस्तुओ के मूल्य के 3 से 24 महीनो की अवधि में चूका सकते है.
Bajaj Card आपको आपके सामान के मूल्य के भुगतान के लिए EMI की सुविधा देता है, जिस कारण आपके पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ता और धीरे धीरे उस रकम को चुकाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन : ब्याज दर, डाक्यूमेंट्स, पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया
Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Le
Bajaj Finserv Card एक प्रकार का शोपिंग कार्ड होता है, जो आपको NO Cost EMI पर वस्तुओ के मूल्य के भुगतान की सुविधा देता है. इस कार्ड पर क्रेडिट कार्ड की तरह ब्याज नहीं देना पड़ता है. आप बिना किसी ब्याज के बजाज ईएमआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है.
यह कार्ड इंडिया भर के 1900 से भी ज्यादा शहरों के 1 लाख से ज्यादा पार्टनर स्टोर्स पर खरीदारी के लिए Use किया जा सकता है. Partner Store पर इस कार्ड के इस्तेमाल पर आपको हजारो Offers का लाभ भी मिल सकता है.
- यह कार्ड 1 मिलियन से ज्यादा उत्पादों के खरीद पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जहाँ आपको Cash back जैसी सुविधा भी मिलती है.
बजाज फिनसर्व ईएमआई के क्या फायदे है
बजाज कार्ड के क्या फायदे है और हमें बजाज कार्ड का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए यह आपको नीचे लिखे पॉइंट्स के माध्यम से समझने का मौका मिलेगा-
- बिना किसी ब्याज के EMI पर खरीद का लाभ
- खरीदे गए सामान का भुगतान किस्तों में
- लम्बी अवधि तक भुगतान करने की सुविधा
- 4 लाख तक की रकम की खरीद की छूट
- शॉपिंग के दौरान किसी भी डॉक्यूमेंट को रखने की आवश्यकता नही
- समय समय पर मिलने वाले आकर्षक ऑफर्स और कैश बैक जैसे लाभ
Bajaj Finserv EMI Network Card कितने प्रकार का होता है – Types Of Bajaj Finserv EMI Card
मुख्य रूप से बजाज कार्ड दो प्रकार के होता है
फ़ोन पे से लोन कैसे मिलेगा तुरंत पाए बिना ब्याज के लोन
Gold Loan from Bank of Baroda in Hindi | बैंक ऑफ़ बड़ौदा से गोल्ड लोन कैसे ले
कार्ड का प्रकार | लिया जाने वाला शुल्क |
Gold Card | 412 |
Titanium Card | 884 |
Bajaj EMI Network Card के माध्यम से खरीद किये जाने वाले Stores की List
बजाज आपको 1300 से भी ज्यादा शहरों में 60,000 Partner Retail Stores पर आकर्षक दरो पर Shopping की सुविधा देता है.
हम यहाँ आपको कुछ चुनिन्दा पार्टनर्स की सूची प्रदान कर रहे है-
- रिलायंस डिजिटल
- फ्लिपकार्ट
- अमेज़न
- विजय सेल्स
- तलवलकर्स
- ब्रांड फैक्टरी
- बिग बाजार
- रीबोक शोपर्स
- लोरेन्स एंड मेयो
- शोपेर्स स्टॉप
- कोक्स एंड किंग्स
- गोल्ड जिम
- यात्रा
Bajaj Card कैसे बनता है – How To Apply Bajaj Card
Bajaj Card Kaise Banta hai बजाज फाइनेंस कार्ड को बनवाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको का इस्तेमाल कर सकते है. हम यहाँ Bajaj Card Kaise Banvaye के लिए दोनों तरीको के बारे में Step by Step जानकारी देंगे. सबसे पहले Offline Bajaj EMI card Apply के बारे में जानने वाले है.
Apna Sahakari Bank Limited se Personal Loan kaise le | Apna Bank se loan kaise milega.
ऑफलाइन बजाज कार्ड आवेदन
भारत में बजाज फाइनेंस फाइनेंस जगत में मानी जानी कंपनी है, और सभी Cities में आपको इसके स्टोर्स और ऑफिस बने हुए है वहां विजिट करके आप बजाज कार्ड को बनवा सकते है, इसके अतिरिक्त आप मॉल या शॉप में जाकर खरीद करते है तो आपको Bajaj Finserv का Option मिल जाता है यहाँ आपको बजाज की तरफ से Company employee मिलेगे जो फाइनेंस का कार्य करते है. जिनके माध्यम से आप बजाज कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
Online Bajaj Card का आवेदन
अगर आप बजाज कंपनी के पहले से ग्राहक है, तो आपको यहाँ से अप्लाई करने में काफी आसानी होगी. अगर अपने पहले से बजाज फाइनेंस से खरीद करते है तो आपको आपकी ID दी जाती है.
आप बजाज के ग्राहक सेवक पोर्टल पर जाकर अपनी ID से Login करे और यहाँ से कार्ड के लिए आवेदन करे और आप Baja Finserve Wallet App पर जाकर Digital Card को Download करके इस्तेमाल में ला सकते है.
यहाँ से आवेदन करने पर आपको 399 रु. का भुगतान करना होगा और आपको फिजिकल कार्ड एके पते पर डाक से भेज दिया जायेगा.
Bajaj card बनवाने में कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे
बजाज कार्ड बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेज देने होगे
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- सेलरी प्रूफ
- Canceled Check
- Passport Size Photo
Bajaj Card के लिए Eligibility
- आवेदक भारत का नागरिक हो
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो
- आवेदक की रेगुलर इनकम हो
- लोन हिस्ट्री अच्छी हो
Bajaj EMI card से खरीद कैसे करे
- सबसे पहले आपको अपने कार्ड से EMI Store पर Login करना होगा
- यहाँ से आप अपने प्रोडक्ट का चयन करे और अपने भुगतान की अवधि का चयन करे
- अपने डिलीवरी एड्रेस को डाले
- अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को डालकर सबमिट करे.
बजाज EMI Card Customer Care Number क्या है
Bajaj card का इस्तेमाल करते समय अगर आपको कोई समस्या आती है या इससे सम्बंधित कोई जानकरी चाहते है तो आप बजाज customer care helpline on 086980 10101 पर कॉल आकर सकते है.
यह भी पढ़े …..
पर्सनल लोन लेने से पहले जान ले ..
फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा..
SBI Aurum credit card के है ..
Good Information and best site My Loan Offer