Axis Bank Se Home Loan Kaise Le | Axis Bank Home Loan How To Apply, Interest Rate, Loan Amount, Processing Fee, Documents, EMI Calculator & More in Hindi
Axis Bank Se Home Loan Kaise Le अपना घर हर किसी का सपना होता है, लोग इसके लिए काफी मेहनत करते है. लेकिन समय पर उसके द्वारा एकत्रित की गयी पूँजी भी कम पड़ जाती है. जब आपको अपना सपना टूटता हुआ दिखाई दे तो आपके मन में एक प्रश्न आता है Home Loan. Axis Bank Se Home Loan Kaise Le आज हमारा यह आर्टिकल इसी विषय के बारे में जानकारी को लेकर आया है.
आज हम अपने इस लेख में आपको एक्सिस बैंक से होम लोन लेने का बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, एक्सिस बैंक से होम लोन कैसे मिलता है, एक्सिस बैंक घर निर्माण के लिए कितनी धनराशी का ऋण देता है. घर बनवाने के लिए एक्सिस बैंक से ऋण कैसे प्राप्त करे? एक्सिस बैंक होम लोन पर कितना ब्याज लेता है.
Bajaj Card कैसे बनता है | बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन : ब्याज दर, डाक्यूमेंट्स, पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया
आप इस आर्टिकल को पढ़कर Axis Bank Home Loan के बारे में पूरी तरह से संतुष्ट हो जायेगे और हम इसमें आपको Axis Bank Home Loan Application Process को बताएँगे जिसके माध्यम से आप बिना किसी परेशानी के एक्सिस बैंक गृह ऋण के लिए आवेदन कर पाएंगे.
Axis Bank Home Loan Detail
लेख में क्या है?
ऋण का प्रकार (Type Of Loan | Axis Bank Home Loan |
ब्याज दर (Interest Rate) | 6.90% – 8.55% वार्षिक |
ऋण चुकाने की समय सीमा | 30 साल तक |
लोन की राशी (Loan Amount) | 1 लाख से 5 करोड़ तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशी का 1% तक (या न्यूनतम 10,000) + GST |
mPokket App से मिलेगा ₹30,000 तक का पर्सनल लोन |
Rufio Loan App Se Loan Kaise Le
Axis Bank Home Loan के प्रकार
एक्सिस बैंक होम लोन के टाइप्स नीचे दिए गए है-
- एक्सिस गृह सुधार लोन
- एक्सिस होम एक्सटेंशन लोन
- किसानो और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए एक्सिस होमे लोन
- वेतन भोगी और स्व-नियोजित के लिए एक्सिस ग्रामीण आवास ऋण
- एक्सिस प्री-स्वीकृत ऋण
Axis Bank Home loan की विशेषताए और लाभ
- गृह निर्माण में लगने वाले किसी भी कार्य के लिए
- सभी लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ग्रह ऋण योजनाये
- फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों ब्याज दरो पर होम लोन उपलब्ध
- लम्बे समय के लिए चुकौती का विकल्प
- टॉप अप लोन की सुविधा
- विभिन्न भुगतान का विकल्प
- EMI Calculate करने के सुविधा
एक्सिस बैंक होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस और Other Charges
कोई भी लोन और सभी बैंक लोन पर ब्याज के अलावा अन्य चार्जेज भी लगते है, Axis Bank Home Loan Processing Fees and Other Charges की लिस्ट नीचे दी है-
CashBean App से पर्सनल लोन कैसे ले
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन – ब्याज दर, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया
Processing Fees | लोन अमाउंट का 1% अथवा कम से कम 10,000रु |
Axis Bank होम लोन फिक्स्ड ब्याज दर | 12% |
प्री पेमेंट शुक | कुछ नहीं |
फिक्स्ड रेट लोन पर Prepayment Charges | शेष ऋण का 2% |
दंडात्मक ब्याज दर | बैंक से 60 किमी के अन्दर कोई शुल्क नहीं . 60 किमी से बहार होने पर पहले विजिट पर 500रु. फिर 750 रु. प्रति यात्रा |
निर्माण जो लोन से जुदा हो उसके वैल्यूएशन की फीस | 2% मासिक या 24% वार्षिक |
स्विचिंग शुल्क (बेस रेट/बीपीएलआर से एमसीएलआर) | जब प्रभावी दर समान रखी जाए – कोई शुल्क नहीं जब प्रभावी दर को संशोधित किया जाये – बकाया मूलधन पर 0.5%, न्यूनतम रु. 10,000 |
स्विचिंग शुल्क (अस्थायी दर से निश्चित दर) | न्यूनतम 10,000/- के साथ बकाया मूलधन पर 1% |
स्विचिंग शुल्क (निश्चित दर से अस्थायी दर) | बकाया मूलधन पर 2% |
चेक वापसी शुल्क | रु. 500 प्रति उद्धरण |
चेक/इंस्ट्रूमेंट स्वैप शुल्क | रु.250 प्रति उद्धरण |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट का चार्ज | रु.250 प्रति उद्धरण |
डुप्लीकेट ब्याज प्रमाणपत्र (अनंतिम/वास्तविक) जारी करने का शुल्क | रु.250 प्रति उद्धरण |
Loan Cover / बीमा | अनिवार्य |
Axis Bank Loan Amount Calculator
अगर आप एक्सिस बैंक से होम लोन लेना चाहते है तो आप नीचे दी गयी सारणी को देखकर ब्याज दर के गड़ना कर सकते है और अनुमान लगा सकते है-
Loan Amount | ब्याज दर वार्षिक | 15 साल के लिए EMI | 20 साल के लिए EMI | 30 साल के लिए EMI |
30लाख रुपये पर | 8% | 39,155 | 33,832 | 29,770 |
60लाख रुपये पर | 8.50% | 57,860 | 50,748 | 44,655 |
90 लाख रुपये पर | 8.75% | 77,147 | 79,533 | 59,540 |
1करोड़ रुपये पर | 9% | 96,433 | 84,580 | 74.425 |
एक्सिस बैंक होम लोन के लिए पात्रता और शर्ते – Eligibility Criteria of axis bank home laon
एक्सिस बैंक अपने सभी ग्राहकों की जरूरतों कोा जैसे किसानो के लिए होम लोन, व्यापरियों हेतु होम लोन, वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए होम लोन की कई योजनाओ को संचालित करता है. जिसका लाभ प्रत्येक वर्ग और समाज के लोगो को मिलता है. लेकिन एक्सिस बैंक से लोन लेने केलिए आपको कुछ मानदंड पूरे करने होते है जो नीचे दिए गए है-
वेतन भोगियो के लिए Home Loan Eligibility
- आवेदक किसी भी सरकारी, अर्ध सरकारी या निजी प्रतिष्ठान में स्थायी सेवारत हो.
- न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो
Professionals के लिए होम लोन की पात्रता
- डॉक्टर, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, लागत लेखाकार, कंपनी सचिव, चार्टर्ड एकाउंटेंट और प्रबंधन सलाहकार जैसे पेशेवर कर्मचारी इस होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
- लोन लेते समय इनकी उम्र 21 वर्ष से कम न हो
- और जब लोन की अदायगी हो उस समय इनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक न हो
स्व-रोजगार के लिए एक्सिस बैंक होम लोन के लिए एलिजिबिलिटी
- ITR दाखिल करने वाला कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए पात्र है
- लोन लेते समय इनकी उम्र 21 वर्ष से कम न हो
- जब लोन की अदायगी हो उस समय इनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक न हो
Axis Bank Home Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
एक्सिस बैंक गृह ऋण लेने के लिए आपके पास निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स होने आवश्यक है-
- विधिवत भरा हुआ आवेदन पात्र
- पहचान प्रमाण पत्र
- निवास का प्रमाण
- आयु का प्रमाण पत्र
- हस्ताक्षर का प्रमाण
- आय का प्रमाण
- लीज रेंटल डिस्काउंटिंग
- Loan Agreement & Annexures
- स्वीकृति पत्र
- टीडीएस चालान या बैंक स्टेटमेंट
- बैंक के नाम पर प्रोसेसिंग फीस चेक
- नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरेंस हाउस (एनएसीएच) मैंडेट/एसआई फॉर्म और एसपीडीसी
एक्सिस बैंक से होम लोन के लिए आवेदन कैसे करे – How To Apply Home loan From Axis Bank
Axis Bank Home Loan के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको नजदीकी एक्सिस बैंक की शाखा में जाकर आवेदन फॉर्म को भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगाकर फॉर्म को जमा करना होगा.
लेकिन हम यहाँ आपको Axis Bank Home loan Online Process को बताने वाले है जो नीचे दिए गए है-
- सबसे पहले आप axisbank.com वेबसाइट पर जाये
- यहाँ होम पेज के मेनू बार में अप्लाई करे आप्शन मिलेगा
- वहां पर जाने पर आपको ड्राप डाउन मेनू में होम लोन का आप्शन मिलेगा उसे क्लिक करे
- अगले पेज में आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर डालना है अपने राज्य और जिले का चयन करना है.
- फिर आपको कैप्चा इमेज को भरकर सबमिट कर देना है.
- अगले पेज में आपसे आपकी आय, व्यवसाय, लोन अमाउंट, उम्र आदि की जानकारी मांगी जाएगी जिसे सही साही भरना है.
- अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाकर आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है
- आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी और आपके दस्तावेजो और आपके द्वारा प्रदान की गयी जानकारी को जांचने के बाद आपका लोना मंजूर कर लिया जाता है.
यह भी पढ़े …..
पर्सनल लोन लेने से पहले जान ले ..
फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा..
SBI Aurum credit card के है ..
Axis Bank Home Loan Customer support Numbers
Loan से सम्बंधित किसी भी सहायता या जानकारी के लिए एक्सिस बैंक होम लोन कस्टमर केयर पर कॉल करें.
1800 419 0068 (Toll Free) (सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक )
1860 419 5555 (शुल्क लागू)
1860 500 5555 (शुल्क लागू)
FAQs About Axis bank Home loan