Personal Loan From Axis Bank : Interest Rate, Loan Amount, Processing Fees, Document, Eligibility in Hindi
आज के दौर में सबसे आसानी से मिलने वाला लोन Personal Loan है, आपके पास अचानक पड़ने वाली आर्थिक जरूरत को पर्सनल लोन पूरा कर देता है. Axis Bank Personal Loan kaie le यह जानकारी इसी से सम्बंधित है.
वर्तमान समय में कई Banks, NBFSs आसानी से और कम डाक्यूमेंट्स को लेकर बहुत ज्यादा रकम को ऋण के रूप में प्रदान कर रहे है, इसके लिए आपको bank Visit करने की जरूरत नहीं पड़ती है. बस आपको Personal Loan Online Apply करना होता है.
आप Personal Loan के माध्यम से अपनी आकस्मिक पड़ने वाली आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते है, जिनको पूरा करने के लिए आपको किसी के पास जाने और पैसो को उधार मांगने की जरूरत नहीं होती.
एक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण व्यक्तिगत आवश्यकताओ को ध्यान में रख कर दिया जाता है, ताकि आपकी पर्सनल जिन्दगी में कोई परेशानी न हो.
Axis Bank Personal लोन क्या है – Axis Bank Personal Loan in Hindi
पर्सनल लोन के माध्यम से आप कई जरूरतों को पूरा कर सकते है, जैसे आपको कही बहार यात्रा पर जाना है, कोई किसी की शादी करना हो, घर की मरम्मत करवाना हो, कोई आकस्मिक चिकित्सा खर्च आ गया हो अथवा ऐसी ही पर्सनल आर्थिक जरूरत को Axis Bank Personal Loan पूरा करता है.
एक्सिस बैंक के माध्यम से आप 50,000 रु. से लेकर 15,00,000 रु. तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है, ऊपर दी गयी जरूरतों के अतिरिक्त अगर आपने पहले से कही पर्सनल लोन ले रखा है, और वहां आपसे ज्यादा ब्याज वसूल किया जा रहा है.तो आप अपने Existing Personal Loan को चुकाने के लिए भी Axis Bank Personal Loan ले सकते है.
अब आगे जानते है की एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लेते है तथा पर्सनल लोन लेने का क्या प्रोसेस है?
Axis Bank Personal Loan @ 11% Interest Rat
Bank Name | Axis Bank |
Loan Type | Personal Loan |
Loan Amount | Rs. 50,000 To 15,00,00 |
Interest Rate | 11% |
Tenure Time | 12 to 60 Months |
Income | Minimum 40,000 per Month |
Processing Fees | 1.5% |
Eligibility | Salaried Government servant Salaried Private sector Employees Salaried Doctor |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की क्या विशेषता है : Axis Bank Personal Loan Review
अगर आप Axis bank से Personal loan लेना चाहते है तो आप इसकी कुछ खास बातो को जान लेते है-
- ऋण राशी (Loan Amount) :- Axis bank सेआप पर्सनल लोन के रूप मेंकम से कम50,000 और अधिकतम 15 लाख की राशी को प्राप्त कर सकते है.
- Minimum Documentation :- Axis Bank व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदक को न्यूनतम दस्तावेज देने पड़ते है, जिसके कारण Loan Approve होने में बहुत कम समय लगता है. और परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.
- विशेष लोन ऑफर :- अगर आप किसी भी प्रकार से पहले से बैंक के साथ जुड़े है और आप लोन के लिए आवेदन करते है. तो आपको बैंक की तरफ से विशेष Loan Offer दिए जाते है जैसे कम ब्याज दर, अतिरिक्त शुल्क में कटौती आदि.
- भुगतान की अवधि :- एक्सिस बैंक पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको अपने सुविधानुसार भुगतान की पद्धति और समय का निर्धारण करने की छूट प्रदान करता है, आप 12 से 60 महीनो में अपने लोन को अदा करने के समय का चयन कर सकते है.
- Personal Loan balance Transfer :- अगर आप पहले से किसी बैंक से उच्च ब्याज दर पर लोन को ले चुके है और अब उसे एक्सिस बैंक में ट्रान्सफर करना चाहते है. तो यह बैंक आपके लिए यह सुविधा प्रदान करता है.
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता क्या है
आप अगर एक्सिस बैंक से व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करने जा रहे है, या आवेदन करना चाहते है. तो आप Axis Bank Personal Loan Eligibility Check पर जाकर अपने पात्रता को जरूर चेक करे यह बिलकुल मुफ्त सेवा बैंक की तरफ से दी जाती है.
इसके अतिरिक्त कुछ सामान्य शर्ते जो हम नीचे बता रहे है उनको पूरा करने जरूरी है-
- आवेदक सार्वजानिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र का salaried Employ हो या केन्द्रीय सरकार या राज्य सरकार का कर्मचारी हो. इसके अतिरिक्त वेतन भोगी डॉक्टर भी Personal Loan Apply कर सकता है.
- आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक की मासिक आय 15,000 रुपये होनी चाहिए.
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
Axis Bank Personal Loan ब्याज दर कितनी है
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन @ 11% वार्षिक की दर से लिया जाता है, जोकि अन्य बैंक्स की तुलना में बहुत सही माना जाता है. लेकिन अगर आप बैंक द्वारा दी गयी सभी शर्तो को पूरा करते है तभी आपको न्यूनतम ब्याज देना पड़ता है.
Axis Bank व्यक्तिगत ऋण को प्रभावित करने वाले कई कारक होते है जैसे आपका लोन इतिहास, CBIL Score, आवेदक की आयु, लोन अमाउंट और ऋण अदा किये जाने का समय.
इन सभी कारकों को ध्यान में रखकर बैंक ऋण पर ब्याज का निर्धारण करती है जो ग्राहक से लिया जाता है.
Personal Loan फीस और चार्जेज
कोई भी बैंक हो या NBFCs हो ब्याज के अतिरिक्त अन्य शुल्क भी वसूल करते है. एक्सिस बैंक भी पर्सनल लोन के दौरान किन शुल्क को वसूल करती है आइये जानते है-
- चेक वापस होने पर 500 रु.
- दूसरी चेक बनवाने पर रु. 500 +GST
- समय पर EMI न दे पाने पर 2% प्रति माह ब्याज के अतिरिक्त
- लोन एग्रीमेंट और डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी चार्ज 250 +GST
- Stamp Duty
एक्सिस बैंक से लोन लेने पर लगने वाले डाक्यूमेंट्स
वैसे तो Axis Bank Personal Loan के लिए Minimum Documents को लेती है फिर भी जो जरूरी दस्तावेज जो आपको लोन लेते समय देने पड़ेंगे वह निम्न है-
Personal Loan Application Form (व्यक्तिगत ऋण आवेदन फॉर्म) |
KYC Documents – 1. पहचान का प्रमाण :- आधार कार्ड, पैनकार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि 2. पते का प्रमाण :- आधार कार्ड, पैनकार्ड, वोटर कार्ड, बिजली/पानी/टेलीफोन आदि का बिल |
आय का प्रमाण :- नवीनतम दो वेतन पर्ची |
बैंक खाते का स्टेटमेंट :- तीन महीने का |
ECS – इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सेवा के साथ लोन एग्रीमेंट |
कर्मचारी के संस्थान द्वारा ज़ारी किया गया फोटो आईडी कार्ड |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
आप एक्सिस बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तो आइये जानते है कि Axis Bank Personal Loan के लिए Online Application Process क्या है. Step By Step आपको यहाँ से जानकारी मिलेगी –
Step – 1. सबसे पहले Axis Bank की Official Website axisbank.com पर जाना होगा.
Step – 2. यहाँ Home Page में आपको Loan Section से Apply For Personal Loan पर क्लिक करना होगा.
Step – 3. अब आपके सामने Personal Loan Application Form खुल जायेगा, जहाँ आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे- नाम, पता, आय का श्रोत, मासिक आय, नजदीकी बैंक शाखा और अन्य जानकारी को भरना होगा.
Step – 4. फॉर्म में मांगी गयी जानकारी सही- सही भरने के पश्चात् आपको नीचे दिए गए Submit Button पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है.
Step – 5. आपके एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में Review किया जायेगा, आपके द्वारा दी गयी जानकारी वैरी फाई होने के उपरांत आपको बैंक की तरफ से आगे के प्रोसेस के लिए काल किया जायेगा.
Axis Bank Personal Loan application की स्थित कैसे जाने
आपके द्वारा व्यक्तिगत ऋण के लिए किया गया आवेदन किस प्रक्रिया में है, या आपके Application को मंजूर किया गया अथवा नहीं. इन सभी प्रक्रिया की जानकारी के लिए आप Axis bank Check Personal Loan Application Status पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर चेक कर सकते है.
आपके लिए महत्वपूर्ण >>>>>> आईसीआईसीआई बिज़नेस लोन ले और अपना व्यापार स्टार्ट करे शिक्षा के लिए लोन कैसे ले कम ब्याज दर पर PHONE PE लोन कैसे ले घर के लिए लोन कैसे लिया जाता है आधार कार्ड पर personal लोन लेने का तरीका LIC होम लोन सबसे कम ब्याज दर पर बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई पांच मिनट में २५ लाख खाते में Fair Money लोन किसे मिलेगा बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन : रेट प्रति ग्राम Gold Loan Kaise milega Bueno Finance से 10000 का लोन तुरंत प्राप्त करे
Axis Bank App के माध्यम से लोन कैसे ले
आप अपने Mobile या PC के माध्यम से Axis bank पर लॉग इन कर सकते है. इसके अलावा आप Axis Bank App पर अपने Mobile के माध्यम से Sign Up कर सकते है.
इस एप में आप अपने सभी खातो का परिचालन कर सकते है, तथा सभी Accounts को manage भी कर सकते है.
अगर आप Axis Bank App से Personal loan Apply करना चाहते है तो आप यहाँ से भी अप्लाई कर सकते है.
FAQ About Axis Bank Personal Loan
Q. एक्सिस बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलता है?
A. कम से कम 50 हजार और अधिक से अधिक 15 लाख तक.
Q. एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कितने दिनों के लिए देता है?
A. 60 महीनो के लिए
Q. एक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण पर कितना ब्याज लेता है?
A. 11% वार्षिक की दर से शुरू