Apna Sahakari Bank Limited se Personal Loan kaise le | Apna Bank se loan kaise milega.

Apna Sahakari Bank Limited se Personal Loan, Personal Loan From Apna Sahakari Bank Limited : Required Documents, Eligibility, Interest Rate, Application Process in Hindi

Apna Sahakari Bank Limited Personal Loan :अपना बैंक के माध्यम से अगर आप लोन लेना चाहते है ,और आप जानना चाहते है कि अपना सहकारी बैंक लिमिटेड से पर्सनल लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है, अपना बैंक से लोन लेने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे, अपना बैंक से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई कर सकते है.

तो आज हम इस पोस्ट में आपको अपना बैंक पर्सनल लोन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने वाले है. तो अंत तक आप इस पोस्ट में बने रहे आपको Apna Bank Loan से सम्बंधितविस्तृत जानकारी मिलेगी.

What Is Apna Bank Personal Loan :  अपना बैंक व्यक्तिगत ऋण क्या है?

व्यक्तिगत ऋण अन्य लोन के मुकाबले लेने में काफी आसन होता हैं. कभी कभी आपके पास जरूरी खर्चे आ जाते है हालाँकि लोग उनकी व्यवस्था पहले से करते है, लेकिन समय पर वह नाकाफी साबित होती है इसलिए लोग उस तत्काल जरूरत को पूरा करने के लिए किसी ऐसे लोन की तरफ रुख करते है. जिसको लेने में ज्यादा समय न लगे और बहुत ज्यादा कागज बनवाने या इकठ्ठा करने में समय और परिश्रम न खर्च हो.

आपको भी इस प्रकार का लोन लेना है तो  आप अपना बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. Apna Sahakari Bank Limited  आपको बहुत ही आसान किस्तों पर व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है यहाँ आपको काफी कम ब्याजदर देना पड़ता है.

अपना सहकारी बैंक लिमिटेड पर्सनल लोन को कहा इस्तेमाल कर सकते है?

आप अपना बैंक द्वारा प्रदान किये जाने वाले लोन की राशी को कही भी अपनी जरूरत के अनुसार खर्च कर सकते है. आपके लिए बैंक कोई शर्त नहीं रखती है अगर आपको कही घूमने जाना है तो आप Travel Personal Loan को लेकार अपनी छुट्टियों को काफी यादगार बना सकते है.

Myloanoffer.net

Pay Rupik App Se Personal Loan Kaise Le

Myloanoffer.net[Instant] ₹50000 का लोन कैसे ले | मात्र आधार कार्ड से मिलेगा ₹50,000 का लोन तुरंत आपके खाते में.

परिवार में किसी की भी Marriage के लिए आप लोन ले सकते है, या आपको किसी पुराने लोन को चुकाना हो, मकान में कोई सुधार करवाना हो, अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान करना हो. आप अपनी किसी भी जरूरत के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है.

अपना सहकारी बैंक लिमिटेड से पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजबिलटी : Eligibility Criteria of Apna Sahakari Bank Limited Personal loan

अगर आप अपना बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेना चाह रहे है तो आप नेचे दी गयी शर्तो को पूरा करते हो तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है. नीचे कुछ शर्तो को दिया गया है –

  • आवेदक भारत का नागरिक हो.
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पब्लिक लिमिटेड अथवा केंद्र या राज्य सरकार का Employee होना चाहिए.
  • आवेदक कम से कम दो साल से उस जॉब को कर रहा हो.
  • आवेदक की Monthly income Minimum  25,000 होनी चाहिए.

अपना बैंक पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज : Required Documents For Personal Loan From Apna Sahakari Bank

  • पहचान पत्र (Identity Proof) –  आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof) – आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली/पानी टेली फ़ोन के बिल की कॉपी आदि.
  • आय का प्रमाण (Income Proof) – सेलरी स्लिप, बिज़नस प्रमाण इनकम टैक्स रिटर्न पिछले दो वित्तीय वर्ष का आदि.
  • बैंक स्टेटमेंट (Bank Account Statement) – पिछले 12 महीने का
  • फोटो ग्राफ
  • बैंक स्टेटमेंट कॉपी अथवा बैंक पास बुक पर पिछले 6 माह की Entry.

अपना सहकारी बैंक लिमिटेड से पर्सनल लोन के लिए आवेदन : Apply for Personal Loan From Apna Bank App

  • सबसे पहले आपको अपना सहकारी बैंक लिमिटेड की Official Websiteपर जाना होगा.
  • फिर आपको वहा Loan के Section पर क्लिक करना होगा.
  • वहा आपको कई आप्शन मिलेगे जैसे गोल्ड लोन, बिज़नेस लोन, Surety Loan, Housing Loan, House Repairing Loan, Apna Mortgage Loan, Education Loan, Vehicle Loan और employee Loan. आपको Employee loan को select करना होगा.
  • वहां आपको लोन से सम्बंधित पूरी जानकारी मिलेगी.
  • जानकारी को पढ़ने के उपरांत आप अपनी नजदीकी अपना बैंक ब्रांच में विजित करे.
  • वहां से लोन एप्लीकेशन फॉर्म को भरे और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को सल्लाग्न करके जमा करे.
  • आपको कुछ दिनों का समय दिया जायेगा जिस दौरान आपके आवेदन की जाँच की जाएगी.
  • अगर आप लोन लेने वाली शर्तो को पूरा करते है तो आपके द्वारा दिए गए कांटेक्ट नंबर पर आपसे संपर्क करके आपको जानकारी प्रदान की जाएगी.

 अपना बैंक से कितना लोन मिलता है?

अपना बैंक से लोन के लिए आवेदन करने के उपरांत आपका लोन अप्रूव हो जाता है., आप अपना बैंक से 5 लाख तक का लोन ले सकते है?

Myloanoffer.netबैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन | ₹20 लाख तक का लोन अब बहुत ही कम ब्याज दर पर कैसे लें

Apna Bank Personal Loan Interest Rate : अपना बैंक पर्सनल लोन पर ब्याज दर

अपना बैंक अन्य बैंको की तरह ऋण प्रदान करने पर उस पर व्याज लगता है, Apna Sahakari Bank Limited अपने संस्था द्वारा प्रदान किये जाने वाले ऋण पर 14% की दर से ब्याज लगता है.

Apna Bank Repayment Period : लोन वापस करने का समय

अपना सहकारी बैंक लिमिटेड से लिए गए लोन को अधिकतम 60 से 84 महीने में वापस करना जरूरी होता है इसके हिसाब से आपकी EMI को निर्धारित किया जाता है

यह भी पढ़े …..

पर्सनल लोन लेने से पहले जान ले ..

एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा .

होम लोन मिलने का आसान तरीका..

फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा..

Phon Pe लोन कैसे मिलता है..

बिज़नेस के लिए लोन कैसे ले 

SBI Aurum credit card के है ..

तो दोस्तों आपको अपना बैंक से पर्सनल लोन कैसे प्राप्त ले इस सम्बन्ध में जानकारी को पढ़कर कैसा लगा आपको अपना बैंक से लोन लेने में कोई समस्या आ रही हो तो आप कमेन्ट के माध्यम से हमसे पूछ सकते है.

हमारी तरफ से आपकी पूरी सहायता की जाएगी, और अगर किसी विशेष विषय या लोन देने वाली संस्था के विषय में कोई पोस्ट चाहते है तो उसे भी हमे लिख कर बता सकते है. Apna Sahakari Bank Limited se Personal Loan kaise le पोस्ट को पढ़ने के आपका धन्यवाद!

Leave a Comment

x