सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है ? Saving Account Interst Rate in Hindi, बचत खाते पर बैंक कितना ब्याज देती है, बचत खाते पर कितने प्रतिशत ब्याज लगता है, इस समय बचत खाते पर कितना ब्याज मिल रहा है, SBI सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज दे रही है, एक लाख पर कितना ब्याज मिलता है, All Bank Saving Account Interest Rate
सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है :
लेख में क्या है?
बचत खता या सेविंग अकाउंट किसी भी व्यक्ति के लिए जो अपनी रकम को बचाना चाहता है बहुत जरूरी है, एक सेविंग अकाउंट आपके लिए पैसे की बचत को प्रोत्साहित करता है. आप अपनी दैनिक जरूरत को पूरा करने के बाद कुछ रकम को अपने बचत खाते में जमा करके आने वाले समय में पड़ने वाली आर्थिक जरूरत के लिए हर समय तैयार रहते है.
सेविंग अकाउंट में आप कभी भी अपनी रकम को जमा कर सकते है और जरूरत पड़ने पर उस पैसे को निकाल भी सकते है. जब कोई व्यक्ति किसी बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाता है तो उसके मन में एक सवाल रहता है कि बैंक सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज देता है या बचत खाते पर कितना ब्याज मिलता है?
सेविंग अकाउंट में ब्याज के गणना प्रतिदिन के हिसाब से की जाती है और प्रत्येक तिमाही के अंत में आपके खाते में ब्याज की रकम को जोड़ दिया जाता है.
कई बैंक बचत खाते में जमा राशी पर अच्छा ब्याज प्रदान करते है. आप किसी भी प्राइवेट बैंक या सरकारी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है. कई बैंक ऐसे है जिनकी Saving Account Interest Rate 4% से लेकर 7% तक है लेकिन आज के समय में कई बैंको ने अपने इंटरेस्ट रेट घटा दिए है और सेविंग अकाउंट पर 3 प्रतिशत से भी कम ब्याज प्रदान करती है.
Saving Account क्या है?
सेविंग अकाउंट को सामान्य बचत खाता भी कह जाता है कोई भी बैंक लेनदेन के लिए दो प्रकार के खाते खोलती है-
- Saving Account (बचत खाता)
- Current account (चालू खाता)
बचत खाते को खोलने का मुख्य उद्देश्य आप अपनी दैनिक जरूरतों के बाद जो भी पैसा बचे उसे भविष्य के लिए बचाए और उसे खाते में जमा करे. बचत खाते में पैसा जमा करने और उसे निकलने के लिए प्रत्येक महीने एक लिमिट दी जाती है उसके अनुसार आओ ट्रांजेक्शन कर सकते है. इसमें जमा की गयी राशी पर बैंक के द्वारा कुछ निश्चित दर पर ब्याज भी प्रदान किया जाता है
लेकिन चालू खाता या करेंट अकाउंट बिज़नस करने वाले लोगो के द्वारा खोला जाता है. इसमें आप प्रतिदिन कई बार लेनदेन कर सकते है यहाँ आपको लेनदेन की कोई सीमा नहीं दी जाती है लेकिन चालू खाते पर बैंक के द्वारा कोई ब्याज नहीं प्रदान किया जाता है.
अगर आप घर बैठे सेविंग अकाउंट खोलना चाहते है तो आप हमरे इस आर्टिकल को पढ़कर अपना बचत खाता ऑनलाइन खोल सकते है. बैंक में खाता कैसे खोलते है | बैंक में खाता खोलने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स और फॉर्म भरने की जानकारी
सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने के क्या फायदे है?
अगर आप एक बचत खाते को खुलवाना चाहते है और उसमे पैसे जमा करना चाहते है तो उसके क्या फायदे आपको मिल सकते है यह हम आपको नीचे बाते रहे है-
- अपने पैसे बचाने की प्रवृत्ति जाग्रत होगी.
- आप अपनी जरूरत को पूरा करने के बाद भविष्य के लिए पैसे सुरक्षित रख सकते है.
- आपका पैसा बैंक के पास सुरक्षित रहता है.
- आपके द्वार जमा राशी पर बैंक द्वारा ब्याज भी प्रदान किया जाता है.
- आपके पैसे चोरी होने या अन्य प्रकार के नुकसान से बच जाते है.
- प्रधान मंत्री जनधन योजना के अंतर्गत आप 0 बैलेंस से सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है.
- सरकारी बैंक में बचत खाते पर मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता नहीं है या बहुत कम राशी को रखना पड़ता है.
Saving Account Interest Rate 2023 in Hindi
इंडिया में बैंको में बचत खाते पर ब्याज का निर्धारण अलग-अलग होता है. आज के समय में कई Payment Bank Saving Account पर काफी ब्याज देती है और इनमे आप KYC के माध्यम से आसानी से खाता खुलवा सकते है. इसके साथ कई अन्य प्राइवेट और सरकारी बैंक है जो अपने ग्राहकों की जमा पर अधिकतम ब्याज प्रदान करती है हम नीचे All Banks Saving account Interest Rate List दे रहे है जहाँ से आप बचत खाते पर वर्तमान ब्याजदर के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे-
Jupiter Bank Account Kaise Khole
ICICI Bank KYC Form कैसे भरा जाता है
SBI Aurum Credit Card apply online
Saving Bank Account Interest Rates of All Bank
Bank Name | Rate of Interest (p.a.) |
State Bank of India (SBI) Saving Account | 2.70% |
Kotak Mahindra Bank saving Account | 3.50% to 4.00% |
Yes bank Saving Account | 4.00% to 5.25% |
Axis Bank saving Account | 3.00% to 3.50% |
IndusInd Bank Saving Account | 3.50% to 5.50% |
HDFC Bank Saving Account | 3.00% to 3.50% |
Citi Bank saving Account | 2.50% |
DCB Bank saving Account | 2.25% to 7.00% |
RBL Bank Saving Account | 4.00% to 6.00% |
Union Bank saving Account | 3.50% to 4.00% |
DBS Bank Saving Account | 3.25% to 5.00% |
Bank of Baroda (BOB) Saving Account | 2.75% to 3.05% |
Bank of India (BOI) Saving Account | 2.90% |
Fino Payment Bank Saving Account | 2.75% |
Airtel Payment Bank Saving Account | 2.50% to 6.00% |
India Post Payment Bank Saving Account | 2.00% to 2.25% |
Ujjivan Small Finace Bank Saving Account | 6.00% |
Aryavart Bank saving Account | 2.90% |
ICICI Bank Saving Account | 2.50% to 3.00% |
Punjab National Bank Saving Account | 2.70% to 2.75% |
IDFC Bank Saving Account | Up to 6.00% |
UCO Bank Saving Account | 2.80% to 3.05% |
Canara Bank Saving Account | 2.90% |
Indian Bank Saving Account | 2.75% to 2.90% |
Indian Overseas Bank (IOB) Saving Account | 2.90% to 3.25% |
IDBI Bank Saving Account | 3.00% to 3.50% |
Fedaral Bank Saving Account | 2.40% |
Karnatka Bank LTD Saving Account | 2.75% to 4.50% |
Laxmi Vilas Bank Saving Account | 3.25% to 3.50% |
Bandhan Bank Saving Account Bank | 3.00% to 6.00% |
Punjab & Sind Bank Saving Account | 2.80% to 3.00% |
PayTm Payment Bank Saving Bank Account | 2.50% |
Syndicat Bank Saving Account | 4.00% |
South Indian Bank Saving Account | 2.50% to 4.75% |
सेविंग अकाउंट पर ब्याज की गणना किस प्रकार की जाती है?
Saving account Interest Calculation करने के लिए आपके खाते में प्रत्येक दिन में बचे अवशेष राशी पर आपको ब्याज प्रदान किया जाता है.
बैंक से लोन कैसे मिलेगा | बैंक से लोन कैसे ले
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से गोल्ड लोन कैसे ले
Home Credit Ujjwal Card Apply Online
बचत खाते पर ब्याज की गणना करने के लिए निम्न सूत्र का इस्तेमाल किया जाता है-
मूलधन x ब्याज दर x समय (दिनों में) / 365 x 100
-:उदाहरण:-
आइये अब उदहारण के द्वारा सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर को समझते है – Saving account Interest Rate Example
1 लाख पर कितना ब्याज मिलता है आइये यह जानते है-
मन लो आपके खाते में 1 लाख रुपये है और आप अपने किसी खर्चे के लिए 5 सितम्बर को ₹20,0000 रूपये निकाल लेते हो. बाद में आप इसी खाते में 25 तारिख को ₹50,000 जमा कर देते है. बैंक की तरफ से आपको 3% वार्षिक ब्याज प्रदान किया जाता है. तो सितम्बर माह के ब्याज की गणना इस प्रकार होगी-
पहले 5 दिनों के लिए ₹1,00,000 पर ब्याज = 1,00,000 x 3 x 5 / (365 x 100) = ₹41.10
6 से 25वें दिन तक का ब्याज = 80,000 x 3x 20 / (365 x100) = ₹ 131.51
26 वें दिन से 30 वें दिन तक का ब्याज = 1,30,000 x 3 x 5 / (365×100) = ₹53.42
सितम्बर महीने का कुल ब्याज = ₹226.03
सेविंग अकाउंट पर ब्याज की गणना का क्या सूत्र है?
मूलधन x ब्याज दर x समय (दिनों में) / 365 x 100