दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहार राज्य का प्रमुख ग्रामीण बैंक है, जो ग्रामीण इलाकों तक अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग सुविधाएँ पहुचाता है. यह बिहार का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक है. आज हम दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर और इसके आईएफएससी कोड और इस बैंक के महत्वपूर्ण कार्य और इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानेंगे.
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (DBGB) क्या है?
लेख में क्या है?
Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB) आज के समय में बिहार राज्य का प्रमुख ग्रामीण बैंक है, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (DBGB) एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) है, DBGB स्थापना 01/01/2019 को RRB अधिनियम 1976 की धारा 3 की उप-धारा (1) के तहत की गई थी। बैंक का गठन बिहार के दो क्षेत्रीय बैंकों (RRBs) मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (एमबीजीबी) और बिहार ग्रामीण बैंक (बीजीबी) को मिलाकर किया गया था. DBGB पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा प्रायोजित है।
Union Bank से पर्सनल लोन कैसे ले?
Dhani One Freedom Card क्या है
डीबीजीबी बैंक की शाखाएं बिहार राज्य के 20 जिलो की दुर्गम इलाकों तक फ़ैली है. बैंक की शाखा के अतिरिक्त इस बैंक के व्यावसायिक प्रतिनिधि (BCs) जिनकी संख्या 2000 से भी अधिक है अपनी सेवाओं से ग्राहकों को बैंक के माध्यम से जोड़ने का कार्य कर रहे है.
Dakshin Bihar Gramin Bank की शाखाएं कहाँ-कहाँ स्थित है?
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाएं बिहार के 20 जिलों में फ़ैली है जिनकी संख्या 1078 है. आइये जानते है कि DBGB की शाखाये किन जिलों में स्थित है-
- अरवल
- औरंगाबाद
- बांका
- बेगूसराय
- भागलपुर
- भोजपुर
- बक्सर
- गया
- जहानाबाद
- जमुई
- कैमूर
- खगरिया
- लखीसराय
- मुंगेर
- नालंदा
- नवादा
- पटना
- रोहतस
- समस्तीपुर
- शेखपुरा
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली बैंकिंग सुविधाए
Dakshin Bihar Gramin Bank के द्वारा सभी प्रकार की वित्तीय सुविधाएँ ग्राहकों तक पहुचाई जाती है, जैसे बचत खाता, चालू खाता, सावधि जमा, RD Account, ऋण प्रदान करना, Internet banking, ATM, Credit Card आदि की सुविधा प्रदान की जाती है.
महिलाओं के लिए सबसे सस्ता होम लोन लेना है तो जाने पूरा प्रोसेस
Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Le
₹50000 का लोन कैसे ले | मात्र आधार कार्ड से मिलेगा ₹50,000 का लोन तुरंत आपके खाते में.
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा प्रदान किये जाने वाली लोन
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (DBGB) के द्वारा विभिन्न प्रकार की लोन स्कीम को चलाया जाता है जिसके माध्यम से आप अपने लिए ऋण ले सकते है ये लोन स्कीम निम्न है-
- होम लोन
- पर्सनल लोन
- एजुकेशन लोन
- व्हीकल लोन
- प्रॉपर्टी पर लोन
- किसान क्रेडिट कार्ड
- मुद्रा लोन
- बिज़नेस के लिए लोन
DBGB mPassbook क्या है?
Dakshin Bhihar Gramin Bank (DBGB) mpassbook बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली अनूठी सेवा है जिसके द्वारा ग्राहक अपने खाते में होने वाले लेनदेन की जानकारी और पासबुक को Digital माध्यम से देख सकते है.
DBGB Mpassbook एक Android App बैंक के द्वारा बनाया गया है जिसको आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अपने पासबुक के अन्दर सभी लेनदेन को तुरंत देख सकते है और आपको पासबुक पर इंट्री के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी. अगर आप इसे हमारे यहाँ से सीधे डाउनलोड करना चाहते है तो दिए गए बटन पर क्लिक करे.
Dakshin Bihar Gramin Bank Net banking
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों के लिए नेट बैंकिंग सेवा भी प्रदान करता है.
इसके लिए आपको DBGB का mBanking App अपने मोबाइल में Install करना होगा. आप इस एक एप्लीकेशन की मदद से आप बैंक जाये बिना सभी बैंकिंग कार्य अपने मोबाइल से कर सकते है. mBanking App के इस्तेमाल से आपको बैंक में लगने वाली लम्बी कतारों से मुक्ति मिलेगी.
Axis Bank Personal Loan Kaise le | Axis Bank Personal Loan Ki Jankari
DBGB Mbanking Service Activet कैसे करे?
Dakshin Bihar Gramin Bank Net banking Service Activate करने के लिए आपको निम्न कार्य करने होगे-
- सबसे पहले आपका खाता दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में होना चहिये.
- अब आपको बैंक शाखा में जाना होगा.
- यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर अपने खाते पर दर्ज करवाना होगा.
- अपने खाते पे SMS Alert Service Activate करवानी होगी.
- अगर आपके पास ATM है तो ठीक है, अगर आपके पास खाते का डेबिट कार्ड नहीं है तो उसे बैंक से प्राप्त करना होगा.
- आपके पासबुक में एक Customer ID दी होगी जो आपका Username होगा उससे लॉग इन करना होगा.
Dakshin Bihar Gramin Bank (DBGB) Online Banking Service by Mbanking App
- Balance Enquiry
- Mini Statement
- Fund Transfer
- Neft
- IMPS
- Mobile DTH Recharge
- Chaeque Status
- Stop Payment Request
- Online Registration
- Password Reset
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे? दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर
अगर आप बैंक को जाये बिना अपने DBGB Account Balance Check करना चाहते है और dakshin bihar gramin bank miss call balance check Number जानना चाहते है तो हम यहाँ आपको यह जानकारी प्रदान करने वाले है.
सबसे पहले आप जिस खाते का बैलेंस चेक करना चाहते है उस खाते पर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना आवश्यक है. अगर आपके खाते पर आपका मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है और उसमे SMS Alert Activate नहीं है तो आप DBGB Balance Chaek Toll Free Number का लाभ नहीं ले पाएंगे.
Dakshin bihar gramin bank miss call balance check Toll free Number
जैसा कि हमने काफी रिसर्च और जानकारी को हासिल करने के बाद हमें यह जानकारी प्राप्त हुई है कि dakshin bihar gramin bank miss call balance check Number नहीं उपलब्ध है. ऐसी कोई Official जानकारी इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. लेकिन यहाँ एक DBGB Tollfree Number 1800 180 7777 दिया है जहाँ से आप Customer Care में संपर्क करके विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते है.
Dakshin Bihar Gramin bank balance enquiry number के सम्बन्ध में अगर हमको कोई Update मिलती है तो आपको यहाँ तुरंत जानकारी प्रदान की जाएगी. जैसा कि अन्य कई वेबसाइट ऊपर दिए गए Tollfree Number को ही balance Check नंबर बताती है मगर यह Customer Care Toll Free Number है SMS Alert number नहीं है.
DBGB Balance Check कैसे करे?
अगर आप dakshin bihar gramin bank balance check करना चाहते है तो आप इसके लिए नीचे बताये गए तरीको का इस्तेमाल कर सकते है-
- बैंक शाखा में जाकर बैलेंस पता करे या पासबुक अपडेट करवाए.
- ATM के द्वारा
- AEPS या आधार के द्वारा
- Mbanking App के द्वारा
- Mpassbook के द्वारा
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आईएफएससी कोड – DBGB IFSC Code
DBGB IFSC Code – PUNB0MBGB06
DBGB MICR Code – 800811002 Click Here
नोट- यह IFSC Code और MICR Code नेफ्ट सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंट्रल मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, मीना प्लाजा साउथ ऑफ म्यूजियम,पटना 800001 का है आप अधिक जानकारी और अन्य शाखा के IFSC Code के लिए सामने दी गयी बटन पर क्लिक करके सर्च कर सकते है.
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का प्रधान कार्यालय कहाँ है इसका पता
Dakshin Bihar Gramin Bank Hedoffice पटना में है इसका पता है
श्री विष्णू कमर्शियल काम्प्लेक्स, असोचक, पटना, बिहार पिन कोड़- 800030
(SHRI VISHNU COMMERCIAL COMPLEX, ASOCHAK,
PATNA-800030, BIHAR)
Customer Care Tollfree Number – 1800 180 7777